'कार्स 2' और 'टॉय स्टोरी 3' जैसी एनीमेटिड फिल्मों को पीछे छोड़ 3डी कंप्यूटर-एनीमेटिड फिल्म 'इंसाइड आउट' 4.38 करोड़ रुपये कमाकर भारत में एनीमेशन स्टूडियो डिजनी पिक्सर की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
भारत में 'इंसाइड आउट' 26 जून को रिलीज हुई. दूसरे हफ्ते में 1.11 करोड़ रुपये कमाकर इसकी कुल कमाई 4.38 करोड़ रुपये पहुंच गई. इसके अलावा इसे दुनियाभर के फिल्म समीक्षकों ने खूब सराहा है. फिल्म के जरिए ऑस्कर अवॉर्ड विनर डायरेक्टर पीट डॉक्टर दर्शकों को अनोखी और कल्पनात्मक जगहों पर ले गए.
इसके किरदारों को एमी पोएहलर, फिलिस स्मिथ, रिचर्ड काइंड, बिल हैडर, लेविस ब्लैक और मिंडी कैलिंग जैसे हॉलीवुड सितारों ने अपनी आवाज दी है.
इनपुट: IANS