scorecardresearch
 

तस्वीर आई सामने, क्या कैमरॉन डियाज हैं प्रेग्नेंट?

कैमरॉन डियाज और  मैड्डन की पिछले साल जनवरी में शादी हुई थी. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि डियाज मां बनने वाली हैं.

Advertisement
X
कैमरॉन डियाज
कैमरॉन डियाज

Advertisement

अभिनेत्री कैमरॉन डियाज एक तस्वीर में एक कोट की मदद से अपना पेट छिपाते नजर आ रही हैं. इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वह पहली बार मां बनने जा रही हैं.

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमरॉन जिन्हें बेंजी मैड्डेन के साथ विवाह बंधन में बंधे एक साल से भी ज्यादा हो चुका है, एक प्राइवेट प्लेस पर अपने पेट के सामने अपने हाथों पर अपना नीला कोट रखे दिखाई दीं. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह अपना पेट छिपाने की कोशिश कर रही थीं या अपने कोट को पहनना नहीं चाहती थीं, क्योंकि बाहर काफी गर्मी थी.

फोटोग्राफर्स के बीच में से गुजरते हुए वह मुस्कुराती हुईं बेहद आकर्षक दिखाई दे रही थीं. मैड्डन से कैमरॉन की पहली मुलाकात अपने घर में एक डिनर पार्टी में हुई थी. इस पार्टी में निकोल रिकी और जोल मैड्डन भी शामिल हुए थे.

Advertisement

कैमरॉन और मैड्डन जनवरी, 2015 में विवाह बंधन में बंध गए थे.

Advertisement
Advertisement