scorecardresearch
 

...तो ये है किम कार्दाशियां के खूबसूरत क्लीवेज का राज

एक्ट्रेस और सोशलाइट किम कार्दाशियां अपने खूबसूरत कूल्हों के लिए तो मशहूर हैं ही, उनके क्लीवेज के दीवानों की भी कोई कमी नहीं. खैर, उनके खूबसूरत कूल्हों का राज तो करीब एक साल पहले ही खुल गया था. लेकिन अब उनकी टोन्ड बॉडी व क्लीवेज के राज से भी पर्दा उठ गया है.

Advertisement
X
किम कार्दाशियां
किम कार्दाशियां

एक्ट्रेस और सोशलाइट किम कार्दाश‍ियां अपने खूबसूरत कूल्हों के लिए तो मशहूर हैं ही, उनके क्लीवेज के दीवानों की भी कोई कमी नहीं. खैर, उनके खूबसूरत कूल्हों का राज तो करीब एक साल पहले ही खुल गया था. लेकिन उनकी टोन्ड बॉडी व क्लीवेज के राज से भी पर्दा उठ गया है.

Advertisement

किम कार्दाशियां से जुड़े एक सूत्र ने उनकी खूबसूरत ब्रेस्ट और क्लीवेज का राज खोल दिया है. उन्होंने बताया है कि किस तरह से किम अपनी खूबसूरती बनाए रखती हैं और कैसे वो अपने क्लीवेज से सारी लाइम लाइट लूटती हैं.

करीब एक साल पहले खुलासा हुआ था कि किम अपने कूल्हों को बेहतरीन शेप में बनाए रखने के लिए खूब मेहनत करती हैं और उन्होंने इसके लिए अलग-अलग कमरे बना रखे हैं. इसी तरह अब उनसे जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वो जितना ध्यान अपने कूल्हों का देती हैं उतनी ही मेहनत अपने ब्रेस्ट पर भी करती हैं.

ब्रिटिश अखबार 'द सन' के मुताबिक, किम की मेकअप आर्टिस्ट उनकी ब्रेस्ट और क्लीवेज की सुंदरता को बनाए रखने में खूब मेहनत करती हैं. किम की मेकअप आर्टिस्ट जेसिका मिर्डिटा उनकी ब्रेस्ट के लुक को और भी निखारने के लिए ब्रॉन्जर और हाइलाइटर का इस्तेमाल करती हैं.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से है कि अब किम के पति और रैपर कान्ये वेस्ट भी उनके लुक का खासा ख्याल रखते हैं. पिछले कुछ समय से वे तय करते हैं कि किम क्या पहनें, जिससे वो और भी ज्यादा सेक्सी व आकर्षक लगें. कान्ये को लगता है कि किम का शरीर असाधारण है और उन्हें अपने एक-एक अंग को लेकर जश्न मनाना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement