Israel-Palestine Conflict: कहते हैं फिल्में समाज का आईना होती हैं. फिल्मों की कहानी कहीं ना कहीं सच्ची घटनाओं से प्रेरित होती हैं. रियल इंसीडेंट्स से ही इंस्पायर करके बनाई जाती हैं. कई बार दर्शक किसी सच्ची कहानी को समझने के लिए फिल्मों का सहारा लेते हैं. इस समय पूरी दुनिया में सिर्फ इजरायल में हो रहे धमाकों की चर्चा है. इजरायल में हमास संगठन ने जबरदस्त तबाही मचाई हुई है. जंग अब भी बदस्तूर जारी है.
ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्मों के वो कुछ नाम जिन्हें देखकर आप उस देश में हो रहे हमलों का अंदाजा लगा सकेंगे. वो क्या है, क्यों है और ये कितना घातक है?
फौदा: इजरायल संघर्ष पर बनी फौदा सबसे पॉपुलर सीरीज है. ये नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. भारत में भी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था. इसकी कहानी एक कमांडर डोरोन के ईर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी टीम की मदद से कैसे आतंकवादी खतरों से निपटता है, दिखाया गया है. जो बात इस सीरीज को बेहद अलग दिखाती है, वो है इजरायली और फिलिस्तीन के बीच का संबंध, लोग उससे कैसे डील करते हैं. इस सीरीज में ग्राउंड जीरो की चीजें दिखाई गई हैं.
ओ जेरुसलेम: Dominique Lapierre and Larry Collins की लिखी किताब की तरह ही फिल्म 'ओ जेरुसलेम' इजरायल में हो रहे आतंकी हमले और फिलिस्तीनियों के बड़े पैमाने पर देश छोड़ने की घटनाओं से डील करती हैं. ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. दो दोस्त एक यहूदी और अरबी कैसे इजरायल में फंस जाते हैं, और घटनाओं का सामना करते हैं.
7 डेज इन एनटेबे: 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में 1976 की कहानी दिखाई गई है. एक आतंकी संगठन पेरिस जा रही एक प्लेन को हाइजैक कर लेते हैं. वहीं सभी पैसेंजर्स को बंधक बना लेते हैं. संगठन इजरायली सरकार के सामने अपनी मांगे रखते हैं. सरकार पैसेंजर्स की जान बचाने के लिए तैयार भी हो जाती है. लेकिन साथ ही एक रेस्क्यू ऑपरेशन भी कंडक्ट करती हैं.
द स्पाइ: 2019 में आई द स्पाइ इजरायल तनाव पर बनी सबसे इंटरेस्टिंग सीरीज में से एक है. इस ड्रामेटिक सीरीज में एक इजरायली डिटेक्टिव की कहानी को दिखाया गया है. एली कोलन, जो सिरियन सरकार में घुसकर उनके सीक्रेट्स को अपने देश तक पहुंचा रहा है. कहानी 1960 के दशक के एरा पर बेस्ड है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
म्युनिख: रॉबर्ट हैरिस की इंटरनेशनल बेस्टसेलर पर बेस्ड म्यूनिख, 1938 की दौर और यूरोप युद्ध के कगार पर खड़ी एक कहानी है. एडॉल्फ हिटलर चेकोस्लोवाकिया पर हमला करने की तैयारी में है और नेविल चेम्बरलेन की सरकार शांतिपूर्ण समाधान चाहती है. दबाव बढ़ता है और ब्रिटिश सिविल सेवक ह्यूग लेगाट और जर्मन राजनयिक पॉल वॉन हार्टमैन इमरजेंसी मीटिंग के लिए म्यूनिख की यात्रा करते हैं. लेकिन इस बातचीत में दो दोस्त हैं, जिनके अपने रिश्ते दांव पर लग जाते हैं. वो इस जाल में कैसे फंसते और निकलते हैं, ये देखना बेहद इंटरेस्टिंग है. वहीं पूरी दुनिया की नजर उस होने वाले युद्ध की स्थिति पर है, अगर उसे टाला जा सकता है, तो किस कीमत पर?
ये तो थी हमारी लिस्ट, अगर आपको भी इजरायल-फिलिस्तीन कन्फ्लिक्ट पर कोई सीरीज या फिल्म बेहद जबरदस्त लगी हो तो हमें जरूर बताइयेगा.