scorecardresearch
 

सात बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले रॉजर मूर का निधन, 89 साल के थे

जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में सात बार जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले अभिनेता रॉजर मूर का 89 साल की उम्र में निधन हो गया...

Advertisement
X
जेम्स बॉन्ड अभिनेता रॉजर मूर
जेम्स बॉन्ड अभिनेता रॉजर मूर

Advertisement

बॉन्ड सीरीज की फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉजर मूर का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया. सर रॉजर मूर 89 साल के थे. वह सात बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे.

बता दें कि उनके परिवार ने इसकी घोषणा करते हुए उनके ट्विटर हैंडल इस बात की जानकारी दी. वह अपनी फैमिली के साथ स्व‍िजरलैंड में रह रहे थे.

मिलिए हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल से...

रॉजर, बॉन्ड का किरदार निभाने वाले तीसरे एक्टर थे और 1973 से 1985 तक उन्होनें इस किरदार को निभाया. 'दि स्पाई हू लव्ड मी' और 'लिव एंड लेट डाई' जैसी सुपरहिट बॉन्ड फ़िल्मों में उन्होंने काम किया था.

जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता क्लिफ्टन जेम्स नहीं रहे

Advertisement

शॉ कोनरी जैसे दमदार एक्टर के बाद जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉजर को लोगों ने उन्हें बॉन्ड के रूप में काफी पसंद किया था. रॉजर ने जेम्स बॉन्ड के अलावा मशहूर जासूसी टीवी सीरीज़ 'दि सेंट' में भी काम किया था, जिसमें उनके किरदार साईमन टेंपलर को आज भी याद किया जाता है.

Advertisement
Advertisement