scorecardresearch
 

कलाई काटने वाले बयान पर 'जेम्स बॉन्ड' डेनियल क्रेग ने लोगों को गलत ठहराया

जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा रहे डेनियल क्रेग ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा था कि, अगर उनसे तुरंत बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म करने के लिए कहा जाए तो वह अपनी कलाई काट लेंगे, इस बयान पर क्रेग बोले लोगों का नजरिया गलत.

Advertisement
X
डेनियल क्रेग
डेनियल क्रेग

जेम्स बॉन्ड का किरदार निभा रहे डेनियल क्रेग ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा था कि, अगर उनसे तुरंत बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म करने के लिए कहा जाए तो वह अपनी कलाई काट लेंगे, इस बयान पर क्रेग बोले लोगों का नजरिया गलत.

Advertisement

कलाई काटने वाली बात पर डेनियल का एक और बयान
डेनियल क्रेग की कलाई काटने वाली बात पर जबरदस्त हंगामा हुआ था. जब यह सवाल 'स्पेक्टर' के प्रचार के दौरान उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनकी बात को गलत संदर्भ में लिया गया है. बात को पूरी तरह से समझा नहीं गया है. लंदन में बातचीत के दौरान डेनियल क्रेग ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'जब यह इंटरव्यू लिया गया, उसके दो दिन पहले ही मैंने लंबे समय तक चले शेड्यूल की शूटिंग खत्म की थी, इसलिए मैंने कहा कि अगर मुझसे अभी कहा जाए कि मैं तुरंत अगली बॉन्ड सीरीज की फिल्म पर काम शुरू कर दूं, तो मैं अपनी कलाई काट लूंगा. दरअसल मुझे सीधी बात करने की आदत है.'

क्रेग ने कहा 'पैसे का सारा खेल'
डेनियल ने अपने बयान को लेकर मीडिया के बारे में कहा कि कई बार बातों को गलत ढंग से पेश कर दिया जाता है. इस तरह की खबरें छापने से वेबसाइट्स को हिट मिलते हैं, और अखबारों की बिक्री बढ़ती है. वह बोले, यह सारा खेल इकोनॉमिक्स का है, मैं ऐक्टर हूं इसलिए इस खेल को नहीं समझता. अगली बॉन्ड फिल्म साइन करने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं बता सकता. क्रेग चौथी बार जेम्स बॉन्ड का रोल कर रहे है. इस फिल्म का डायरेक्शन निर्देशक सैम मेंडेस ने किया है. 'जेम्स बॉन्ड' सीरीज की 'स्पेक्टर' फिल्म 6 नवंबर को अमेरिका के साथ कई देशों में रिलीज होगी. भारत के सिनेमाघरों में 20 नवंबर को लगेगी 'स्पेक्टर'.

Advertisement
Advertisement