फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के निर्देशक डैनी बॉयल अगली जेम्स बॉन्ड फिल्म पर काम कर रहे हैं. वेबसाइट 'मेट्रो डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, फिल्मकार ने कहा कि वह और उनकी टीम के लोग "फिलहाल पटकथा पर काम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, " यह सब उस पर निर्भर है. मैं फिलहाल रिचर्ड कर्टिस के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं. हम उसकी शूटिंग छह या सात सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं और फिर साल के अंत तक बॉन्ड फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी, लेकिन फिलहाल हम दोनों फिल्मों पर काम कर रहे हैं."
जेम्स बॉन्ड की 'स्पेक्टर' ने कमाए 31.9 करोड़ रुपये
जेम्स बॉन्ड सीरीज की पिछली फिल्म स्पेक्टर थी. इसका निर्देशन सैम मेंडेस ने किया था. इसमें हमेशा की तरह जेम्स बॉन्ड एक मैसेज मिलते ही मैक्सिको और रोम के मिशन पर चले जाते हैं जहां उनकी मुलाकात एक क्रिमिनल की विधवा पत्नी लुचिया (मोनिका बेलुची) से होती है. काफी शिनाख्त करने के बाद बॉन्ड को एक भयानक संस्था का पता चलता है जिसका नाम 'स्पेक्टर' है. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है.
सोनी पिक्चर इंडिया ने जेम्स बॉन्ड सीरीज की स्पेक्टर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में करीब 1250 स्क्रीनों पर रिलीज किया था. ये बॉन्ड सीरीज की चौबीसवीं फिल्म थी, जिसमें चौथी बार डेनियल क्रेग, जेम्स बॉन्ड के रूप में नजर आए थे.