scorecardresearch
 

यौन शोषण के लिए माइकल जैक्‍सन इस्‍तेमाल करते थे 'कोड वर्ड'

36 वर्षीय जेम्स सेफचक नामक एक शख्स ने पॉप स्टार माइकल जैक्‍सन के खिलाफ शारीरिक शोषण का केस दायर किया है.

Advertisement
X

36 वर्षीय जेम्स सेफचक नामक एक शख्स ने पॉप स्टार माइकल जैक्‍सन के खिलाफ शारीरिक शोषण का केस दायर किया है.

जेम्स 1980 के दशक में माइकल जैक्‍सन के साथ पेप्‍सी की एेड में बतौर कोस्टार काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि जब उनकी उम्र 10 साल की थी, तब माइक‍ल जैक्‍सन ने लगभग चार साल तक 100 बार उनका शारीरिक शोषण किया. पॉप स्टार के खिलाफ दायर इस केस में जेम्स ने वे सारे कागजात कोर्ट में दिखाए हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि माइकल जैक्‍सन रोजाना उनके साथ सेक्‍स करते थे. यही नहीं यह भी खुलासा किया गया है कि माइ‍कल सेक्स कोड वर्ड का इस्तेमाल किया करते थे, जैसे सिमेन के लिए 'डक बटर' और इरेक्शन के लिए 'ब्राइट लाइट ब्रिक सिटी'.

टीएमजेड वेबसाइट के अनुसार जेम्‍स ने इल्जाम लगाया है कि यह पॉपस्टार कई सीक्रेट सिगनल के जरिए अपनी मंशा जाहिर करता था. जब भी उन्हें हाथ थामना होता था तो 'बीट इट' कहा करते थे.  25 जून 2009 को दिवंगत हुए जैक्‍सन अपने हाथ पर उंगली खुजलाकर सेक्स की इच्छा जाहिर करते थे.

कोर्ट में पेश किए गए डॉक्यूमेंट्स से यह भी खुलासा हुआ है कि माइकल ने जेम्‍स के साथ गुप्‍त शादी भी की थी. उन्‍होंने उसे एक अंगूठी भी दी थी. उधर, माइकल की संपत्ति की देखरेख कर रहे वकील ने य‍ह बयान दिया है कि ये सभी आरोप खारिज हो जाएंगे क्योंकि इसे काफी समय बाद फाइल किया गया है. इससे पहले ही जेम्‍स यह बता चुके हैं कि सिंगर माइकल के साथ उनका कोई इस तरह का रिलेशन नहीं रहा है.

अमेरिकन एंटरटेनमेंट लॉयर होवार्ड वॉट्समैन का कहना है कि ये सभी आरोप जैक्‍सन की संपत्ति में से पैसे ऐंठने के लिए दायर किए गए हैं, जो कि जल्द ही खारिज हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement