जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभी तक फिल्म की सिर्फ कुछ झलकियां ही रिलीज की गई थीं लेकिन नए ट्रेलर ने दिखा दिया है कि इस बार भी बॉन्ड की फिल्म दिलचस्प और हैरतअंगेज ऐक्सन से लबरेज रहने वाली है.
फिल्म को सैम मेंडेस ने डायरेक्ट किया है और जेम्स बॉन्ड की पिछली 'स्काइफॉल' जबरदस्त ढंग से कामयाब रही थी. 'स्पेक्टर' में जेम्स के साथ खूबसूरत हसीना मोनिका बेलूची, मंझे हुए ऐक्टर क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज और डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर देव बतिस्ता भी नजर आएंगे. डेनियल क्रेग की बतौर बॉन्ड यह चौथी फिल्म है.
मजेदार बात यह कि इस बार बॉन्ड गर्ल कोई कमसिन हसीना नहीं बल्कि 50 साल की मोनिका बेलूची बनी हैं. यह फिल्म 6 नवंबर को रिलीज हो रही है, और यह इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. वाकई मजेदार रहेगा बॉन्ड का सफर.