scorecardresearch
 

हॉलीवुड सिंगर जेसन डेरुलो ने बनाई जलेबी, देसी फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन

असल में जेसन डेरुलो ने कनेडियन सिंगर टेशर के साथ मिलकर जलेबी बेबी नाम का एक गाना रिलीज किया है. इस गाने को दोनों ने मिलकर साथ गाया है. ऐसे में जेसन डेरुलो और टेशर से कई लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर जलेबी क्या होती है. इसीलिए उन्होंने जलेबी बनाते हुए वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में जेसन और टेशर का नया गाना चल रहा है.

Advertisement
X
जेसन डेरुलो
जेसन डेरुलो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंगर जेसन डेरुलो ने बनाई जलेबी
  • फैंस संग निकिता दत्ता ने भी दिया रिएक्शन
  • जलेबी बेबी के नाम से आया है जेसन का नया गाना

हॉलीवुड के फेमस सिंगर जेसन डेरुलो दुनियाभर में जाने जाते हैं. जेसन डेरुलो की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और उनके गाने और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. हालांकि अब जो वीडियो जेसन डेरुलो ने शेयर किया है, वो देसी फैंस के लिए खास है. अपने नए वीडियो में जेसन डेरुलो जलेबी बनाते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

जेसन डेरुलो ने बनाई जलेबी

असल में जेसन डेरुलो ने कनेडियन सिंगर टेशर के साथ मिलकर जलेबी बेबी नाम का एक गाना रिलीज किया है. इस गाने को दोनों ने मिलकर साथ गाया है. ऐसे में जेसन डेरुलो और टेशर से कई लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर जलेबी क्या होती है. इसीलिए उन्होंने जलेबी बनाते हुए वीडियो को शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंड में जेसन और टेशर का नया गाना चल रहा है. यह वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया गया है. 

वीडियो में जेसन डेरुलो को जलेबी का बैटर तैयार कर उसे पकाते हुए देखा जा सकता है. अंत में वह अपनी बनाई जलेबी का स्वाद भी लेते हैं. जेसन डेरुलो को जलेबी का मजा लेते और उसे बनाते देख भारतीय फैंस के होश उड़ गए हैं.

'ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए नहीं कराई सर्जरी', एक्ट्रेस को क्यों देनी पड़ी ये सफाई?

Advertisement

फैंस संग निकिता दत्ता ने दिया रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि जेसन डेरुलो को जलेबी बनाते देखने मिलेगा.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'टिकटॉक पर जेसन डेरुलो को जलेबी बनाते देखने की उम्मीद मैंने कभी नहीं की थी.' इतना ही नहीं एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने भी इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, 'अगर जेसन डेरुलो वो चॉकलेट सिरप जलेबी पर डालते तो मैं बहुत निराश होता. लेकिन इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया है.' 

बता दें कि जेसन डेरुलो और टेशर का गाना जलेबी बेबी हिट हो गया है. यह गाना खासतौर पर टिकटॉक पर छाया हुआ है. इस गाने के बारे में बात करते हुए टेशर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि उनका अगला गाना भारत की एक मिठाई के नाम पर है. वहीं इसे लेकर उन्होंने बयान भी दिया था जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरा मकसद हमेशा संस्कृतियों को साथ लाना और ऐसा म्यूजिक बनाना रहा है, जिसे सभी एन्जॉय कर सकें. इसकी भाषा और बैकग्राउंड के अलग होने से फर्क नहीं पड़ता.

 

Advertisement
Advertisement