हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन को 'पीपुल' मैगजीन की ओर से 'मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन 2016' का खिताब दिया जाएगा. एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनिफर को दूसरी बार इस सम्मान के लिए चुना गया है.
And PEOPLE's World's #MostBeautiful 2016 is... JENNIFER ANISTON! 😍 https://t.co/4JJ4VZ2L0t pic.twitter.com/n8YWchQhbC
— People Magazine (@people) April 20, 2016
जेनिफर मैगजीन के मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन कवर पर नजर आएंगी. यह एडिशन उनकी आने वाली कॉमेडी फिल्म 'मदर्स डे' की रिलीज 29 अप्रैल के साथ जारी होगा. बता दें कि फिल्म की उनकी को-एक्टर केट हडसन और जूलिया रॉबर्ट्स को पहले ही इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.
मैगजीन ने केट हडसन को 2008 और जूलिया रॉबर्ट्स को 1991, 2000, 2005 व 2010 में मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन के खिताब से नवाजा था.