हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. टीवी सिटकॉम फ्रेंड्स से ग्लोबल पहचान बनाने वालीं जेनिफर अपने रिश्तों और प्रेग्नेंसी की अफवाहों के चलते भी चर्चा में रही हैं. एक समय था जब माना जा रहा था कि वो प्रेग्नेंट हैं. किसी ने कहा था कि उनका 'बेबी बम्प' देखा जा सकता है. ये सब तब तक चला था जब तक जेनिफर एनिस्टन ने खुद एक न्यूज आर्टिकल लिख सफाई नहीं दी कि ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन अब सालों बाद पहली बार मां बनने के लिए किए स्ट्रगल पर जेनिफर ने बात की है.
प्रेग्नेंट होना चाहती थीं जेनिफर
Allure मैगजीन के साथ बातचीत में 53 साल की जेनिफर एनिस्टन ने बताया कि सही में उनकी जिंदगी में एक समय था जब वो प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही थीं. उन्होंने बताया कि ये कितना मुश्किल था. जेनिफर ने 30 और 40 की उम्र में ये स्ट्रगल किया था. उन्होंने इस बारे में कहा, 'मैं प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही थी. ये मेरे लिए चैलेंज से भरी बात थी. बेबी बनाने का रास्ता बेहद मुश्किल था.'
एक्ट्रेस ने की तमाम कोशिशें
उन्होंने आगे कहा कि जब दुनिया कयास लगा रही थीं तब वो प्रेग्नेंट होने के लगभग हर तरीके को आजमा रही थीं. जेनिफर कहती हैं, 'इतने सालों तक चली अफवाहें... ये बेहद मुश्किल था. मैं आईवीएफ की मदद ले रही थी, चीनी चाय पी रही थी, आप जो बोलो कर रही थी. मैं हर हाल में प्रेग्नेंट होना चाहती थी. हर किसी ने मुझे कहा, 'अपने एग्स फ्रीज कर लो, अच्छा रहेगा', तो मैं उस इंसान को कुछ भी दे देती. आप इस बारे में सोचते नहीं हैं. तो आज मैं यहां हूं और बहुत देर हो चुकी है.'
अपना खुद का बच्चा पैदा करने के स्ट्रगल को पीछे छोड़ अब जेनिफर एनिस्टन जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. उनका कहना है कि अब उन्हें राहत मिली है. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का बिल्कुल पछतावा नहीं है. मुझे असल में अब थोड़ी राहत मिली है. क्योंकि अब मुझे खुद से ये नहीं पूछना पड़ता कि शायद ये हो जाएगा. मुझे अब उस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.'
पति को बच्चा ना दे पाने पर हुआ तलाक?
जेनिफर एनिस्टन ने हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट और Justin Theroux से शादी की थी. ये दोनों ही शादियां नहीं चल पाईं. ऐसे में दोनों ही शादियों को लेकर अफवाह उड़ी थी कि जेनिफर बच्चा नहीं चाहती थीं इसीलिए उनका रिश्ता नहीं चल सका. जेनिफर ने अपने इस इंटरव्यू में इस अफवाहों और दावों को गलत बताया.
उन्होंने कहा, 'ये कहानी कि मैं सेल्फिश थी. मुझे अपने करियर की ज्यादा परवाह थी. और भगवान बचाए अगर एक औरत सफल है और उसका कोई बच्चा नहीं है. और मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया, मेरी शादी खत्म हो गई क्योंकि मैं उसे बच्चा नहीं दे रही थी, ये सब झूठ है. मेरे पास इस समय छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है.'
जेनिफर एनिस्टन ने साल 2000 में हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट से शादी की थी. ये शादी 2005 में टूट गई थी. इसके बाद पिट और एंजलीना जोली के रिश्ते की शुरुआत हुई. साल 2015 में एनिस्टन ने अपने से दो साल छोटे Justin Theroux से शादी की थी. ये शादी 2017 में खत्म हो गई थी. अब एक्ट्रेस का कहना है कि वो जिंदगी में नए प्यार के लिए एक बार फिर तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है जब वह जिंदगी में सपोर्ट चाहती हैं. ऐसे में एक दिन घर आकर किसी की बाहों में गिरना वो पसंद करेंगी.