हॉलीवुड के सेलिब्रिटी अब कौन पहले और कितने सुंदर ढंग से नंगा हुआ, इस पर भी जूतमपैजार करने लगे हैं. ताजा वाकया कूल्हे अनावृत करने का है. पहले टीवी पर अपनी जिंदगी, फिर सेक्स टेप और फिर ढेर सारे न्यूड फोटो शूट के जरिए चर्चा में आईं किम कार्दाशियां . उन्होंने पिछले दिनों एक मैगजीन के कवर के लिए अपने मशहूर और आकार में भीमकाय कूल्हे बेपर्दा कर दिए. इसकी बड़ी चर्चा हुई.
किम ने फिर मैगजीन के लिए उतारे 'कवर'
अब फ्रेंड्स नाम की कल्ट सीरीज से मशहूर हुई एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन का बयान आया है. जेनिफर ने कहा है कि किम ने तो असल में उनकी ही नकल की है. जेनिफर ने यह भी कहा कि उन्होंने जब रोलिंग स्टोन मैगजीन के लिए अपने नितंब दिखाए थे, तब लोगों को जो दिखा था, वह असली था. किम की तरह नकली और सर्जरी से हासिल किए गए अंग नहीं.
किम कार्दाशियां की अनदेखी तस्वीरें
जेनिफर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 1996 में उनकी जो तस्वीर सामने आई थी, वह एक मासूम प्रयास था. उसमें कुछ भी आक्रामक या भद्दा नहीं था. फिर उन्होंने आखिर में तंज कसा और कहा, सॉरी किम के.