scorecardresearch
 

गलत टैटू गुदवाकर पछता रही हैं जेनिफर

एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने अपने हाथ पर गलत टैटू बनवा लिया है जिसका उन्हे काफी मलाल हो रहा है क्योंकि अब यह टैटू हमेशा उनके हाथ पर रहेगा.

Advertisement
X
जेनिफर लॉरेंस
जेनिफर लॉरेंस

एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने अपने हाथ पर गलत टैटू बनवा लिया है जिसका उन्हे काफी मलाल हो रहा है क्योंकि अब यह टैटू हमेशा उनके हाथ पर रहेगा.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक जेनिफर ने अपने हाथ पर जल का केमिकल फॉर्मूला (एचटूओ) गुदवाया लेकिन उन्हें ध्यान नहीं रहा कि फॉर्मुला में 'टू' नीचे होता है. अब इससे पूरा फॉर्मूला गड़बड़ हो गया है. इसका मलाल उन्होंने एक इंटरव्यू में जाहिर किया.

उन्होंने कहा, 'मैं लियाम के परिवार के साथ घूमने गई थी और हर कोई टैटू बनवा रहा था. मैंने सोचा कि मैं खूब पानी पीती हूं, तो मुझे अपने हाथ पर जल का फॉर्मूला एचटूओ बनवा लेना चाहिए.'

जेनिफर इस साल फिल्म 'हंगर गेम्स' सीरीज के अंतिम पार्ट 'मॉकिंगजे-पार्ट 2' और फॉक्स की फिल्म 'जॉय' में दिखाई देंगी.

इनपुट: IANS

 

Advertisement
Advertisement