एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने अपने हाथ पर गलत टैटू बनवा लिया है जिसका उन्हे काफी मलाल हो रहा है क्योंकि अब यह टैटू हमेशा उनके हाथ पर रहेगा.
एक वेबसाइट के मुताबिक जेनिफर ने अपने हाथ पर जल का केमिकल फॉर्मूला (एचटूओ) गुदवाया लेकिन उन्हें ध्यान नहीं रहा कि फॉर्मुला में 'टू' नीचे होता है. अब इससे पूरा फॉर्मूला गड़बड़ हो गया है. इसका मलाल उन्होंने एक इंटरव्यू में जाहिर किया.
उन्होंने कहा, 'मैं लियाम के परिवार के साथ घूमने गई थी और हर कोई टैटू बनवा रहा था. मैंने सोचा कि मैं खूब पानी पीती हूं, तो मुझे अपने हाथ पर जल का फॉर्मूला एचटूओ बनवा लेना चाहिए.'
जेनिफर इस साल फिल्म 'हंगर गेम्स' सीरीज के अंतिम पार्ट 'मॉकिंगजे-पार्ट 2' और फॉक्स की फिल्म 'जॉय' में दिखाई देंगी.
इनपुट: IANS