ऑस्कर विजेता हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस को इस बात का यकीन है कि भविष्य में लोग उन्हें प्यार नहीं करेंगे. 23 वर्षीया जेनिफर ने इस बात का खुलासा एक्समैनः डेज ऑफ फ्यूचर के प्रमोशन के दौरान किया.
उन्होंने कहा, “कोई भी इनसान ऐसा नहीं है जिसे हमेशा सभी लोग चाहते रहें. मैं कभी इस बात में यकीन नहीं करती कि हमेशा ऐसा हो सकता है. मैं कहती हूं, इंतजार करोः कुछ समय बाद लोग मुझ से परेशान हो जाएंगे. हर जगह मेरी तस्वीरें और इंटरव्यू लोगों को चिढ़ाने के लिए काफी होंगे. मेरा संयम जवाब दे देगा. लेकिन इस सब के साथ ही मैं खुद से कहती हूं: तुम्हें...शांत रहने की जरूरत है. मैं हमेशा सुर्खियों में नहीं रहना चाहती.”
वाकई उनकी सोच सच के काफी करीब है. लेकिन अभी तो उन्हें लंबा सफर तय करना है.