सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑस्कर जीत चुकीं जेनिफर लॉरेंस को फोटोशॉप पसंद है. उन्होंने उनके लुक को सुंदर बनाने वाले इस सॉफ्टवेयर के लिए आभार व्यक्त किया.
लॉरेंस कहती हैं कि मिस डियोर हैंडबैग प्रचार अभियान के अपने चित्रों जैसी वह पहले कभी नहीं दिखीं.
एकेडमी अवार्ड समारोह के दौरान जब इस विज्ञापन अभियान के चित्र पहली बार दिखाए गए तो लॉरेंस ने कहा, ‘हे ईश्वर, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा.’
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' ने लॉरेंस के हवाले से कहा, ‘यह तो मेरे जैसी बिल्कुल नहीं लग रही. मुझे फोटोशॉप दुनिया की हर चीज से ज्यादा प्यारा है. निश्चय ही यह फोटोशॉप का कमाल है, लोग ऐसे नहीं दिखते.’