सोशल वेबसाइट्स पर हॉलीवुड की कई एक्ट्रेस की न्यूड फोटो लीक हो गई है. इनमें जेनिफर लॉरेंस, केट अपटोन, मेरी विनस्टेड, अरायना ग्रांड और अन्य अन्य का नाम शामिल है. न्यूड तस्वीरों को '4चैन' नाम की वेबसाइट पर शेयर किया गया है.
बताया जाता है कि एक्ट्रेस की न्यूड तस्वीरें आईक्लाउड हैक के जरिए पोस्ट की गई हैं. सूत्रों की मानें तो आईक्लाउड हैक के जरिए इन सिलेब्रिटीज के फोन से उनकी न्यूड तस्वीरों को हैक किया गया है. '4चैन' वेबसाइट पर शेयर की गई इन तस्वीरों के यूजर्स 'इमगर' और 'रेडीट' नाम की दो और वेबसाइट से जुड़ जाते हैं. इस तरह तस्वीरें ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर हो जाती हैं. वेबसाइट्स के मिलियन यूजर्स हैं.
न्यूड तस्वीरों के लीक होने की इस घटना के कारण ट्विटर पर भी कमेंट का दौर जारी है. लोगों ने इस रूप में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Jennifer Lawrence nude photos have leaked on the internet.
Kudos to you Jennifer, I guess you're going to be super famous now.
— Jeff Dwoskin (@bigmacher) August 31, 2014
Jennifer Lawrence's nude photos just got leaked but Obama keeps playing golf.
— Simmy Kustanowitz (@simmykay) September 1, 2014
तस्वीरों को लेकर अफवाएं यह भी हैं कि इन एक्ट्रेस के एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स ने बदले की भावना से न्यूड तस्वीरों को लीक करने का काम किया है.