scorecardresearch
 

जब जेनिफर लॉरेंस का हुआ वार्डरोब मालफंक्शन

लंदन में फिल्म 'द हंगर गेम्स' के प्रीमियर पार्टी के बाद गाड़ी से वापसी के दौरान जेनिफर लॉरेंस का वार्डरोब मालफंक्शन हो गया. जेनिफर के खूबसूरत सफेद गाउन का अगला हिस्सा कुछ ऐसे खुल गया कि उनके ब्रेस्ट नजर आने लगे.

Advertisement
X
जेनिफर लॉरेंस
जेनिफर लॉरेंस

लंदन में फिल्म 'द हंगर गेम्स' के प्रीमियर पार्टी के बाद गाड़ी से वापसी के दौरान जेनिफर लॉरेंस का वार्डरोब मालफंक्शन हो गया. जेनिफर के खूबसूरत सफेद गाउन का अगला हिस्सा कुछ ऐसे खुल गया कि उनके ब्रेस्ट नजर आने लगे.

Advertisement

गाड़ी में उनके साथ सिंगर लॉरडे भी थीं. जेनिफर का ध्यान काफी देर बाद अपने क्लीवेज पर गया और एहसास होने पर उन्होंने अपने हाथों से उसे ढककर रखा.

अपने साथियों से बातचीत के बीच जेनिफर का ध्यान अपने गाउन के वी नेक पर गया ही नहीं. बल्कि, जेनिफर अपने हाथ से गाउन के थाई तक आए कट को ढक रही थीं.

Advertisement
Advertisement