scorecardresearch
 

योग ने बनाया जेनिफर लॉरेंस को फ्लेक्सिबल

अकसर खबरें आती रहती हैं कि हॉलीवुड के स्टार किसी न किसी वजह से योग का दामन थामा है. ऐसा ही कुछ एक्स-मैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट की ऐक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने भी किया है.

Advertisement
X
जेनिफर लारेंस
जेनिफर लारेंस

अकसर खबरें आती रहती हैं कि हॉलीवुड के स्टार किसी न किसी वजह से योग का दामन थामा है. ऐसा ही कुछ एक्स-मैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट की ऐक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस ने भी किया है. उन्होंने अपनी इस एक्शन मूवी में स्टंट करने की खातिर योग का अभ्यास किया.

Advertisement

फिल्म में वे किसी भी रूप को अख्तियार करने वाली म्युटेंट मिस्टीक बनी हैं. अपने इस किरदार की खातिर उन्हें काफी ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी चाहिए थी.

इस बारे में जेनिफर लॉरेंस कहती हैं, 'हमें कई चीजें करनी थीं, जिनमें से फाइट भी एक थी. मिस्टीक को छिपकली की तरह रेंगना भी था, इसलिए इस तरह के मूव्ज को अंजाम देने के लिए मैंने योग किया और मूव्स को सही ढंग से करने की कोशिश की.'

जेनिफर का यह धमाकेदार किरदार 23 मई को सिनेमाघरों में नजर आएगा.

Advertisement
Advertisement