scorecardresearch
 

जेनिफर लोपेज-बेन की बढ़ती नजदीकियां, KISS करते नजर आया कपल

रिलेशन में आने की इन अटकलों को अब जेनिफर और बेन ने और मजबूती दी है. दोनों को कैलिफोर्न‍िया स्थ‍ित एक रेस्तरां में किस करते देखा गया है. इस दौरान जेनिफर और बेन का रोमांट‍िक किस कैमरे की नजर से बच नहीं पाया.

Advertisement
X
जेनिफर लोपेज-बेन एफ्लेक
जेनिफर लोपेज-बेन एफ्लेक

हॉलीवुड सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों मंगेतर एलेक्स रॉड्र‍िगेज संग ब्रेकअप के बाद उन्हें 'बैटमैन' यानी बेन एफ्लेक के साथ स्पॉट किया गया. जेनिफर और बेन वेकेशन पर भी गए. बेन के साथ जेनिफर का रियूनियन सरप्राइजिंग था. रिलेशन में आने की इन अटकलों को अब जेनिफर और बेन ने और मजबूती दी है. दोनों को कैलिफोर्न‍िया स्थ‍ित एक रेस्तरां में किस करते देखा गया है. 

Advertisement

रव‍िवार को ये कपल मलीबू के एक रेस्तरां में था, जब किस करते हुए उनकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गई. पीपल मैगजीन के मुताबिक दोनों जेनिफर की बहन लिंडा लोपेज का बथर्डे सेलिब्रेट कर रहे थे. इस दौरान जेनिफर और बेन का रोमांट‍िक किस कैमरे की नजर से बच नहीं पाया. उनकी ये फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. 

जेनिफर और बेन के वापस रिलेशन में आने की खबरें अप्रैल से ही सुर्ख‍ियों में है. दरअसल, एलेक्स के साथ ब्रेकअप के बाद जेनिफर बेन के साथ ही वक्त बिताती नजर आईं थी. बेन को जेनिफर के घर के बाहर देखा गया था. मई में दोनों मोंटाना एक शॉर्ट ट्र‍िप पर भी रवाना हुए थे, जब दोनों को एक ही गाड़ी में देखा गया. उसके बाद लॉस एंजेलिस और मियामी में वे दोनों साथ दिखे. 

Advertisement

हॉलीवुड एक्टर पर लगा बच्चे के लिए खतरा होने का आरोप, इंटरनेट पर चैट वायरल

वो हॉलीवुड एक्टर जिसके लिए बॉलीवुड और इंडिया का मलतब है शाहरुख खान

जब बेन और जेनिफर ने तोड़ दी थी शादी 
 
मालूम हो जेनिफर और बेन एक बार अपनी सगाई तोड़ चुके हैं. वे साल 2002 में एक दूसरे को डेट कर रहे थे. फैंस को उनकी जोड़ी बेहद पसंद थी और उन्हें प्यार से Bennifer भी बुलाया जाता था. दोनों ने साल 2003 में शादी का ऐलान किया था. लेक‍िन शादी से कुछ दिन पहले उन्होंने इसे पोस्टपोन कर दिया था. इसके बाद 2004 में बेन और जेनिफर ने शादी कैंसल कर दी और वहीं से उनके रिलेशन पर फुलस्टॉप लग गया था. पर अब दोनों में एक बार फिर नजदीकी बढ़ने लगी है. 

 

Advertisement
Advertisement