scorecardresearch
 

Jennifer Lopez-Ben Affleck Engagement: 20 साल बाद दोबारा आए साथ Jennifer Lopez-Ben Affleck, दिखाई इंगेजमेंट रिंग

जेन‍िफर और बेन के इंगेजमेंट की खबर इस हफ्ते पहले भी आई थी. दरअसल, सगाई की इन खबरों ने उस वक्त तूल पकड़ा था, जब जेन‍िफर को लॉस एंजेल‍िस में बेटी के साथ शॉप‍िंग करते देखा गया था. उस दौरान जेन‍िफर के वेड‍िंग फ‍िंगर में उनकी रिंग देखी गई थी.

Advertisement
X
जेन‍िफर लोपेज-बेन एफ्लेक
जेन‍िफर लोपेज-बेन एफ्लेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेन‍िफर-बेन की दोबारा हुई सगाई
  • 20 साल पहले तोड़ी थी इंगेजमेंट

Jennifer Lopez-Ben Affleck Engagement: गुडन्यूज! हॉलीवुड एक्टर बेन एफेल्क (Ben Affleck) और पॉपुलर सिंगर-एक्ट्रेस जेन‍िफर लोपेज  (Jennifer Lopez) ने 20 साल बाद एक-दूसरे से दोबारा सगाई कर ली है. जेन‍िफर ने The JLO.com पर अपने एक लेटर के जर‍िए इस इंगेजमेंट की खबर शॉर्ट वीड‍ियो में कंफर्म की है. इस खुशखबरी के बाद जेन‍िफर और बेन के फैंस की खुशी का ठ‍िकाना नहीं है. उन्हें चारों ओर से बधाईयां मिल रही हैं. इस वीड‍ियो में जेन‍िफर ने अपना ग्रीन डायमंड रिंग फ्लॉन्ट क‍िया है. 

Advertisement

जेन‍िफर और बेन के इंगेजमेंट की खबर इस हफ्ते पहले भी आई थी. दरअसल, सगाई की इन खबरों ने उस वक्त तूल पकड़ा था जब जेन‍िफर को लॉस एंजेल‍िस में बेटी के साथ शॉप‍िंग करते देखा गया था. उस दौरान जेन‍िफर के वेड‍िंग फ‍िंगर में उनकी रिंग देखी गई थी. 

Rihanna ने क्रॉप टॉप-स्कर्ट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बॉयफ्रेंड संग हुईं स्पॉट, Photos

जेन‍िफर लोपेज

जब 6.1 कैरेट डायमंड रिंग के साथ बेन ने किया था प्रपोज 
 
जेन‍िफर और बेन का यह री-यून‍ियन 20 साल बाद दोबारा हुआ है. उन्होंने डेट‍िंग के कुछ समय बाद साल 2002 में सगाई की थी. दोनों के इंगेजमेंट से फैंस इतने खुश थे क‍ि उन्हें 'Bennifer' कहकर बुलाया जाता था. बेन ने 6.1 कैरेट प‍िंक डायमंड रिंग देकर जेन‍िफर लोपेज को प्रपोज किया था. लेक‍िन बदक‍िस्मती से 2003 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. 

Advertisement

गर्लफ्रेंड Emily Miller से ब्रेकअप के बाद Too Hot To Handle स्टार Cam Holmes का खुलासा, 'शो में कई बार किया सेक्स'

जेन‍िफर ने इस सिंगर से कर ली थी शादी 

सगाई तोड़ने के बाद जेन‍िफर ने सिंबर मार्क एंथोनी से और बेन ने जेन‍िफर गार्नर से शादी कर ली थी. लेक‍िन दोनों की किस्मत में एक-दूसरे का साथ लिखा था. जेन‍िफर और बेन दोनों का अपने पार्टनर्स से तलाक हो गया. दोनों कुछ रिलेशनश‍िप्स में भी रहे पर ये ज्यादा द‍िन ट‍िक नहीं पाए. इससे पहले क‍ि कोई और जेन‍िफर या बेन की जिंदगी में आता, दोनों की राहें एक-दूसरे से दोबारा टकरा गईं. अब जेन‍िफर और बेन की सगाई के बाद फैंस को उनकी शादी का भी बेसब्री से इंतजार है.   

 

Advertisement
Advertisement