परफॉर्मेंस के दौरान अपने बोल्ड डांस के लिए दुनियाभर में मशहूर पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज को मोरक्को के पीएम के सामने अश्लील डांस करने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
हाल ही में 29 मई को जेनिफर लोपेज ने मोरक्को की राजधानी राबात में मवाजीन वर्ल्ड रिदम्स इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अपनी डांस परफॉर्मेंस दी थी. इस परफॉर्मेंस के दौरान जेनिफर ने कई बोल्ड मूव्स और पोज के साथ परफॉर्मेंस को अंजाम दिया. इस परफॉर्मेंस को टीवी पर टेलिकास्ट भी किया गया.
जेनिफर की इस बोल्ड परफॉर्मेंस से मोरक्को के पीएम अब्देला बेंकीराने बेहद नाराज हैं. उन्हें पॉप स्टार की परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई. उन्होंने जेनिफर के डांस को अश्लील और अपमानजनक बताते हुए उसकी कड़ी निंदा की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्देला ने हाई अथॉरिटी ऑफ ऑडियो विजुअल कम्यूनिकेशन को कानूनी कार्यवाही करने को कहा है. अगर लोपेज इस कार्यवाही में अपराधी पाईं गईं तो उन्हें दो साल तक की सजा हो सकती है.