पॉप सिंगर और एक्ट्रेस Jennifer Lopez ने 24 जुलाई को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. शादी के बाद जेनिफर का ये पहला बर्थडे था, तो जाहिर है, इसका स्पेशल होना तो बनता ही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बेन एफ्लेक (Ben Affleck) से चौथी शादी कर सुर्खियां बटोरी थी. कपल ने अपनी शादी की खुशखबरी देकर फैंस को चौंका दिया था. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और फैंस ने इसे बेहद पसंद भी किया था.
जेनिफर का खास बर्थडे सेलिब्रेशन
जेनिफर ने पति बेन के साथ तो बर्थडे सेलिब्रेट किया ही लेकिन खबरों में वो सिर्फ सेलिब्रेशन की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से आई हैं. जेनिफर लोपेज ने हाल ही में अपना ब्यूटी प्रॉडक्ट लॉन्च किया है. इस ब्रांड लॉन्च के लिए पॉप सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर ने न्यूड फोटोशूट कर अपने सभी फैंस को चौंका दिया. इस शूट का एक वीडियो जेनिफर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
जेनिफर लोपेज की स्किनकेयर लाइन JLO ब्यूटी ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की हैं जिसमें सिंगर जेनिफर लोपेज ने न्यूड तस्वीरें खिंचवाई हैं. जेनिफर ने इस प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी दी है. JLO ने इंस्टा स्टोरी पर पर इन तस्वीरों को शेयर किया है. अलग-अलग पोजेज देते हुए जेनिफर लोपेज ने अपनी बॉडी पर लोशन लगाया और वीडियो के खत्म होते ही वो मुस्कुराने लगीं. इन तस्वीरों को देखकर लोगों ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'ऐसी लगती हैं 53 साल की डीवा'. वहीं, एक दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला'. हजारों की संख्या में जेनिफर के फैंस हैं जो उनकी पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.
आपको बता दें हाल ही जेनिफर ने बेन से लास वेगास में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. इस शादी की खबर देते हुए जेनिफर ने अपनी फीलिंग्स और डिटेल्स भी शेयर किए थे. जेनिफर ने कहा था- "प्यार सुंदर है. प्यार दयालु है और यह पता चलता है कि प्यार धैर्यवान भी है. बीस साल का धैर्य. ठीक वैसा ही जैसा हम चाहते थे. कल रात हमने वेगास के लिए उड़ान भरी, चार बाकी कपल्स के साथ लाइसेंस के लिए लाइन में भी खड़े रहे. सब एक साथ एक ही वेडिंग कैपिटल की जर्नी कर रहे थे.''