सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के एक्स ब्वॉयफ्रेंड कैस्पर स्मार्ट अभी भी जेनिफर के ही घर में रह रहे हैं. लगभग ढाई साल डेटिंग करने के बाद कैस्पर और जेनिफर हाल ही में अलग हुए हैं. कैस्पर इस बात पर सहमत हुए थे कि जेनिफर के उनके नए अलबम 'ए.के.ए.' की प्रचार यात्रा से वापस आने से पहले वह उनका घर छोड़ देंगे.
खबरों के मुताबिक, 'कैस्पर अभी भी जेनिफर के घर में रह रहे हैं. वह शायद जेनिफर के लॉस एंजेलिस वापस आने के बाद घर छोड़ेंगे.' कैस्पर को लोपेज स्ट्रीज पर एक 6,30,000 डॉलर कीमत का थ्री बेडरूम घर ढूंढ़ते पाया गया था.
सूत्रों की माने तो, 'वह उसी घर के आसपास किराए का घर ढूंढ़ रहे हैं जिसमें वह जेनिफर के साथ रह रहे हैं.'