scorecardresearch
 

पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज होस्ट करेंगी 'अमेरिकन म्युजिक अवार्ड्स'

पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज 22 नवंबर से शुरू हो रहे 2015 'अमेरिकन म्युजिक अवार्ड्स' को होस्ट करेंगी. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, एलए के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर से इन अवार्ड्स का एबीसी पर सीधा प्रसारण होगा.

Advertisement
X
जेनिफर लोपेज
जेनिफर लोपेज

पॉप सिंगर जेनिफर लोपेज 22 नवंबर से शुरू हो रहे 2015 'अमेरिकन म्युजिक अवार्ड्स' को होस्ट करेंगी. हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, एलए के माइक्रोसॉफ्ट थिएटर से इन अवार्ड्स का एबीसी पर सीधा प्रसारण होगा.

Advertisement

46 साल की पॉप सिंगर लोपेज अपने आने वाले लास वेगास शो 'ऑल आई हैव' के लिए भी परफॉर्म करती नजर आएंगी. लोपेज का यह शो जनवरी में प्लैनेट हॉलीवुड रिजॉर्ट एंड कसीनो में शुरू होने वाला है. 13 अक्टूबर को जोए जोनास और चार्ली पूथ गुड मॉर्निंग इंडिया शो में इस एनुअल अवॉर्ड शो के 6 कैटेगरीज के लिए नामित कलाकारों के नामों की घोषणा करेंगे.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement