'जे लो' के नाम से मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज एक बार फिर से अपनी खास ड्रेस की वजह से चर्चा में आ गयी हैं. मौका था 'अमेरिकन आइडल' का, जहां 19 मार्च की शाम जेनिफर लोपेज ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी.
स्टेज पर जब जेनिफर का आना हुआ तो उनकी ड्रेस को देख कर सभी चकाचौंध से रह गए. सफेद रंग के गाउन में जेनिफर गजब ढा रही थीं. हालांकि परफॉर्मेंस से पहले जेनिफर नीले रंग के जम्प सूट में अपने हॉट अवतार में भी नजर आई थीं.
देखिए जेनिफर लोपेज की बेहतरीन परफॉर्मेंस: