अमेरिकी सिंगर और कंपोजर जर्मेन जैकसन की पत्नी हलिमा राशिद को घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, 38 साल की राशिद को वीकेंड पर अपने 60 साल के पति के पैर को दांतों से काटने के लिए पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. राशिद को 50,000 डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया और उसे 23 दिसम्बर को कैलिफोर्निया के वैन नुईस की अदालत में पेश होने को कहा गया है. इस दम्पति की शादी 2004 में हुई और उनकी कोई संतान नहीं है.
इनपुट: IANS