scorecardresearch
 

परफ्यूम एड के लिए जेसिका सिम्पसन ने पहना पारदर्शी ड्रेस

सिंगर, गीतकार, एक्टर और एक बिजनेस वुमन के रूप में जेसिका सिम्पसन की अपनी खास पहचान है. जेसिका ने हाल ही में एक नया परफ्यूम लॉन्च किया है और इस परफ्यूम के विज्ञापन में उन्होंने अपने हुस्न के खूब जलवे बिखेरे हैं.

Advertisement
X
हॉलीवुड स्टार जेसिका सिम्पसन
हॉलीवुड स्टार जेसिका सिम्पसन

सिंगर, गीतकार, एक्टर और एक बिजनेस वुमन के रूप में जेसिका सिम्पसन की अपनी खास पहचान है. जेसिका ने हाल ही में एक नया परफ्यूम लॉन्च किया है और इस परफ्यूम के विज्ञापन में उन्होंने अपने हुस्न के खूब जलवे बिखेरे हैं.

Advertisement

हालांकि, अब लगता है कि सभी का ध्यान परफ्यूम की तरफ जाने की जगह जेसिका की उत्तेजक ड्रेस की तरफ जा रहा है. इस विज्ञापन में उन्होंने जो ड्रेस पहनी है वह लगभग पारदर्शी है. इस विज्ञापन में रिएलिटी स्टार ने पंखों और बीड्स का जो गाउन पहना है उसमें उनका क्लीवेज साफ देखा जा सकता है.

इस विज्ञापन में जेसिका एक मैदान में यह सेक्सी ड्रेस पहनकर खड़ी नजर आ रही हैं. अंत में एक परफ्यूम बोतल पर जेसिका के सिग्नेचर दिख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement