scorecardresearch
 

शानोशौकत से शादी करेंगी जेसिका सिम्पसन

हॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री जेसिका सिम्पसन ने जोर देकर कहा है कि वह शानोशौकत से शादी करेंगी.

Advertisement
X
जेसिका सिम्‍पसन
जेसिका सिम्‍पसन

हॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री जेसिका सिम्पसन ने जोर देकर कहा है कि वह शानोशौकत से शादी करेंगी.

Advertisement

शोबिज स्पाई की खबरों के मुताबिक 33 वर्षीय अभिनेत्री ने एरिक जॉन्सन के साथ सगाई की है.

उन्होंने कहा कि निश्च‍ित रूप से यह बहुत बड़ा आयोजन होगा और भव्य भी. हालिया खबरों में कहा गया था कि सिम्पसन और जॉन्सन चार जुलाई को शादी करने की योजना बना रहे हैं.

यह जोड़ा कैलिफोर्निया के सैंटा बारबरा में विवाह करेगा.

Advertisement
Advertisement