पॉप स्टार जेसी जे ने अपनी चार हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं. बिना मेकअप किए और कपड़े पहने उन्होंने अपनी सेल्फी क्लिक की और इंटरनेट पर साझा कर दी.
बेतरतीब पोनीटेल और अजीबो-गरीब भाव भंगिमा वाली जेसी जे की फोटो काफी पसंद की जा रही हैं. तस्वीरों में उन्होंने सिर्फ एक सफेद चादर पहन रखी है. स्पेन और पुर्तगाल में शो के बाद उन्होंने अपनी ये चार फोटो खींची हैं.
अमेरिका की मशहूर कार्टून कैरेक्टर 'डोरा द एक्सप्लोरर' से खुद को जोड़ते हुए जेसी ने लिखा, 'आज मैं आपके सामने डोरा का थका-हारा हाल पेश कर रही हूं'. जेसी जे आजकल अपने एल्बम की रिकॉर्डिंग और शूटिंग के साथ-साथ यूरोप और न्यू यॉर्क में शो के चलते काफी व्यस्त हैं.