scorecardresearch
 

किम कर्दाशियां के बहन केंडल जेनर के घर 2 लाख मिलियन डॉलर की चोरी

सुपरमॉडल किम कर्दाशियां के बाद अब उनकी बहन और मॉडल केंडल जेनर के घर 2 लाख मिलियन डॉलर की चोरी.

Advertisement
X
केंडल जेनर
केंडल जेनर

Advertisement

हॉलीवुड की सुपरमॉडल किम कर्दाशियां के साथ लूटपाट के बाद अब उनकी बहन और मॉडल केंडल जेनर के घर 2 लाख मिलियन डॉलर की चोरी हुई है. खबरों के मुताबिक गुरुवार को रात 1.15 बजे पुलिस को 911 पर किसी को फोन आया और उन्हें जानकारी दी कि हॉलीवुड हिल्स में जेनर के घर चोरी हुई है लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं दी गई कि घर से क्या सामान चोरी हुआ है.

किम को लेकर चौंकाने वाली सोच रखते हैं अमेरिका के लोग...

बताया गया कि एक दिन पहले ही जेनर ने अपने घर पर पार्टी रखी थी जहां कुछ अनजान लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए. उसी रात चेतावनी के तौर पर अलार्म भी बजा था कि किसी ने दरवाजा खोला है लेकिन जेनर ने उसपर ध्यान नहीं दिया और घर से बाहर चली गईं. जेनर जब आधी रात को घर लौटीं तब उन्होंने देखा कि उनके गहनों का बॉक्स खुला हुआ है और सारे गहने गायब हैं.

Advertisement

तालाशी में घर में जबरन घुसने के कोई निशान नहीं मिले हैं और ना ही किसी पर शक है. पुलिस जांच में जुटी है. केंडल जेनर ने पिछले साल जुलाई में लॉस एजिलिस में 6.5 मिलियन डॉलर का 6 कमरों का घर खरीदा था.  बता दें कि लगभग 5 महीने पहले जेनर की बहन किम कर्दाशियां के साथ भी गनपॉइंट पर लगभग 10 मिलियन डॉलर की लूटपाट हुई थी. जेनर किम के साथ उनके रिएलिटी शो 'कीपिंग अप विद द कर्दाशियंस' में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement