scorecardresearch
 

ब्रेकअप के बाद हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी की गर्लफ्रेंड ने की आत्महत्या

हॉलीवुड के जाने माने एक्टर जिम कैरी की गर्लफ्रेंड कै‍थरियोना व्हाइट ने स्टार से ब्रेकअप के बाद खुदकुशी कर ली है. कैथरीना कुछ दिन पहले अपने घर में मृ‍त पाई गई हैं और उनकी बॉडी के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है.

Advertisement
X
कै‍थरियोना व्हाइट और जिम कैरी
कै‍थरियोना व्हाइट और जिम कैरी

हॉलीवुड के जाने माने एक्टर जिम कैरी की गर्लफ्रेंड कै‍थरियोना व्हाइट ने स्टार से ब्रेकअप के बाद खुदकुशी कर ली है. कैथरीना कुछ दिन पहले अपने घर में मृ‍त पाई गई हैं और उनकी बॉडी के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है.

Advertisement

मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाली कैथरियोना की उम्र 28 साल थी और वह आयरलैंड के छोटे से गांव की रहने वालीं थी. कैथरियोना लॉस एंजेलिस में कैलिफोर्निया में स्थ‍ित अपने घर पर सोमवार रात को मृत पाई गईं जब उनके दो दोस्त उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. लॉस एंजेलिस के डिप्टी चीफ कोर्नोर एड विंटे ने बताया कि व्हाइट की मौत ड्रग ओवरडोस की वजह से हुई. उनकी डेड बॉडी के पास कई तरह की दवाईंयां पाई गई थीं. इसके अलावा डेड बॉडी के पास मिले सुसाइड नोट में व्हाइट ने 24 सिंतबर को हॉलीवुड स्टार जिम कैरी के साथ हुए ब्रेकअप की बात का भी उल्लेख किया है. 24 सितंबर को ही कैथरियोना ने एक भावनात्मक ट्वीट भी किया था.

यह उनका आखिरी ट्वीट था.

Advertisement
Advertisement