हॉलीवुड के जाने माने एक्टर जिम कैरी की गर्लफ्रेंड कैथरियोना व्हाइट ने स्टार से ब्रेकअप के बाद खुदकुशी कर ली है. कैथरीना कुछ दिन पहले अपने घर में मृत पाई गई हैं और उनकी बॉडी के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है.
मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करने वाली कैथरियोना की उम्र 28 साल थी और वह आयरलैंड के छोटे से गांव की रहने वालीं थी. कैथरियोना लॉस एंजेलिस में कैलिफोर्निया में स्थित अपने घर पर सोमवार रात को मृत पाई गईं जब उनके दो दोस्त उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. लॉस एंजेलिस के डिप्टी चीफ कोर्नोर एड विंटे ने बताया कि व्हाइट की मौत ड्रग ओवरडोस की वजह से हुई. उनकी डेड बॉडी के पास कई तरह की दवाईंयां पाई गई थीं. इसके अलावा डेड बॉडी के पास मिले सुसाइड नोट में व्हाइट ने 24 सिंतबर को हॉलीवुड स्टार जिम कैरी के साथ हुए ब्रेकअप की बात का भी उल्लेख किया है. 24 सितंबर को ही कैथरियोना ने एक भावनात्मक ट्वीट भी किया था.
Signing off Twitter, I hope I have been a light to my nearest
and dearest. ✌🏼️❤️ to yo all
— Cathriona white (@littleirishcat) September 24, 2015
यह उनका आखिरी ट्वीट था.