scorecardresearch
 

जब Johnny Depp के बॉडीगार्ड से पूछा गया 'क्या आपने एक्टर का प्राइवेट पार्ट देखा है?'

कोर्ट ने ट्रायल के दौरान जॉनी के एजेंट, ड्राइवर, बॉडीगार्ड से कुछ ऐसे सवाल किए जिसपर किसी की भी हंसी छूट सकती है. बीते दिनों कोर्ट में एक्टर के बॉडीगार्ड को पूछा गया क‍ि क्या उन्होंने जॉनी को टॉयलेट करते देखा था. इस अजीब सवाल के बाद कोर्ट रूम में सभी हंसने लगे.

Advertisement
X
Johnny Depp
Johnny Depp
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉनी डेप के बॉडीगार्ड से एंबर हर्ड के वकील का सवाल
  • कोर्ट रूम में छूटी एक्टर की हंसी

Johnny Depp and Amber Heard Controversy: पाइरेट्स ऑफ द करेबियन मूवी के एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) की पर्सनल लाइफ इन दिनों हॉलीवुड का सबसे चर्च‍ित टॉप‍िक बना हुआ है. जॉनी और उनकी एक्स-वाइफ एम्बर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ कोर्ट में मानहानि केस पर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है, जिसमें कई अब तक दोनों पार्ट‍ियों के कई राज सार्वजन‍िक हो चुके हैं. कई मौकों पर गंभीर खुलासों पर बहस हुई तो कई मौके फनी भी रहे. इन्हीं में से एक मौका जॉनी के प्राइवेट पार्ट पर पूछे गए सवाल को लेकर रहा जिसे सुनने के बाद जॉनी डेप समेत कोर्ट में मौजूद अन्य लोग हंस पड़े. 

Advertisement

कोर्ट ने ट्रायल के दौरान जॉनी के एजेंट, ड्राइवर, बॉडीगार्ड से कुछ ऐसे सवाल किए जिसपर किसी की भी हंसी छूट सकती है. बीते दिनों कोर्ट  में एक्टर के बॉडीगार्ड को पूछा गया क‍ि क्या उन्होंने जॉनी को टॉयलेट करते देखा था. इस अजीब सवाल के बाद कोर्ट रूम में सभी हंसने लगे. 

Tahira Kashyap ने आयुष्मान खुराना संग सेक्स लाइफ का किया खुलासा, जानकर उड़ जाएंगे होश

एक्टर के बॉडीगार्ड ने दिया ये जवाब  

23 साल से जॉनी डेप के बॉडीगार्ड रहे Malcom Connolly से एंबर हर्ड के लॉयर ने वीड‍ियो लिंक के जर‍िए यह सवाल किया. यह सवाल जॉनी की फिल्म पाइरेट्स ऑफ करेब‍ियन: डेड मैन टेल नो टेल्स, की शूट‍िंग के समय से रिलेटेड था. Malcom से पूछा गया क‍ि क्या उन्होंने जॉनी को ऑस्ट्रेल‍िया स्थ‍ित उनके घर में यूरीनेट करते और उनका प्राइवेट पार्ट देखा था. इस सवाल पर Malcom ने कहा कि उन्होंने घर के अंदर से आवाज सुनी थी और जॉनी को देखा था. 

Advertisement

फिर फंसे Rihanna के बॉयफ्रेंड, महिला ने लगाया इल्जाम, छुप-छुपकर करते थे बातें

सवाल सुनकर ऐसा था जॉनी डेप का रिएक्शन

पर Malcom के इस जवाब से असतंष्ट एंबर के लॉयर ने उनसे दोबारा पूछा क‍ि क्या उन्होंने जॉनी का प्राइवेट पार्ट देखा था. इसपर जवाब दिया Malcom ने 'ना' में जवाब दिया. कहा- 'अगर मैं मिस्टर डेप का प्राइवेट पार्ट देखता तो मुझे याद रहता.' यह सवाल और जवाब सुनकर जॉनी अपना चेहरा छुपाकर हंसने लगे. AFP की एक रिपोर्ट के मुताब‍िक, Malcom ने कहा क‍ि जॉनी की एक्स-वाइफ एंबर इस रिश्ते का फायदा उठाना चाहती थी और वे ही सभी झगड़े की शुरुआत करती थीं. 


 

Advertisement
Advertisement