scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप को नीलामी से मिले 1.15 करोड़ डॉलर

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी डेप ने हाल ही में दो आर्टवर्क नीलाम किए जिससे उन्हें 1.15 करोड़ डॉलर मिले हैं.

Advertisement
X
जॉनी डेप
जॉनी डेप

Advertisement

पिछले दिनों अपनी एक्ट्रेस पत्नी से मारपीट करने के बाद सुर्खियों में आए हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप को अमेरिकी आर्टिस्ट जीन-मिचेल बस्क्विट के दो आर्टवर्क नीलाम करने पर 1.15 करोड़ डॉलर मिले हैं.

एक हॉलीवुड एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, डेप ने दो आर्टवर्क नीलाम किए, जिनमें से एक से उन्हें 47.5 लाख डॉलर और दूसरी से 68.4 लाख डॉलर मिले. डेप और उनकी पत्नी एंबर हर्ड का तलाक का मुकदमा चल रहा है. डेप कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए बहमास (फ्लोरिडा) में अपने निजी आइलैंड का रुख करना चाह रहे हैं.

एक सूत्र ने कहा, 'उनकी लॉस एंजेलिस लौटने की कोई योजना नहीं है. उन्हें लॉस एंजेलिस में और कुछ नहीं लेकिन अपने बच्चों की याद आती है और वे उनसे मिलने बहमास आ जाते हैं.'

Advertisement
Advertisement