scorecardresearch
 

Johnny Depp के बेड पर Ex वाइफ Amber Heard ने की थी पॉटी! एक्टर का शॉकिंग खुलासा

जॉनी डेप का उनकी वाइफ एम्बर हर्ड के साथ साल 2017 में तलाक हो गया था. लेकिन तलाक के बाद भी दोनों के बीच का मनमुटाव नहीं दूर हुईं. बल्कि अब तो मामला आए दिन गंभीर होता जा रहा है. जॉनी डेप ने हाल ही में अपनी वाइफ पर घिनौने इल्जाम लगाए हैं.

Advertisement
X
जॉनी डेप संग वाइफ एम्बर हर्ड
जॉनी डेप संग वाइफ एम्बर हर्ड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉनी डेप का एक्स वाइफ संग झगड़ा बरकरार
  • एक्स वाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा

'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फेम जॉनी डेप दर्शकों के चहेते हैं और उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. वे दुनियाभर में फेमस हैं और उनके चाहनेवाले हर तरफ फैले हैं. लेकिन एक्टर पिछले कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. जॉनी डेप का उनकी वाइफ एम्बर हर्ड के साथ साल 2017 में तलाक हो गया था. लेकिन तलाक के बाद भी दोनों के बीच का मनमुटाव दूर नहीं हुआ है. बल्कि अब तो मामला आए दिन गंभीर होता जा रहा है. जॉनी डेप ने हाल ही में अपनी वाइफ पर घिनौने इल्जाम लगाए हैं. 

Advertisement

एम्बर पर जॉनी का खुलासा

जॉनी डेप ने मीडिया इंटरैक्शन के दौरान अपनी वाइफ एम्बर को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी वाइफ का बर्ताव उन्हें लेकर ठीक नहीं था. हर्ड ने एक दफा जॉनी के बिस्तर पर पॉटी कर दी थी. उन्होंने उस घटना को बहुत ही अजीब करार दिया. जॉनी डेप ने बताया कि कैसे 2016 में एंबर की बर्थडे पार्टी के वक्त दोनों की बहस हो गई थी. जॉनी शादी तोड़ना चाहते थे और अपना कुछ कीमती सामान अपने साथ ले जाना चाहते थे जो उस घर में रखा था जहां कपल रहा करते थे.

प्रेग्नेंट Rihanna के बॉयफ्रेंड A$AP Rocky अरेस्ट, शख्स को गोली मारने का है आरोप

लेकिन जॉनी के मुताबिक उन्हें गार्ड ने घर के अंदर जाने से मना कर दिया. इसकी वजह ये थी कि जब जॉनी ने अंदर से अपना कीमती सामान ले जाने की कोशिश की तो वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें एक फोटो दिखाया और बताया कि अंदर जाने का ये सही वक्त नहीं है. दरअसल जॉनी के बेड पर मल पड़ा हुआ था. जॉनी ने जब फोटो देखी तो वे हंस पड़े. वे शॉक्ड थे और उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हुआ. वहीं उस दौरान एम्बर हर्ड भी वहां पर नहीं थीं. इसलिए जॉनी अपना सामान वहां से ले जाना चाहते थे. लेकिन उनकी एक्स-वाइफ की इस हरकत ने उन्हें मायूस कर दिया.

Advertisement

Chrissy Teigen ने बाथरूम से शेयर की न्यूड सेल्फी, फोटो में दिखाई टैनिंग

जॉनी ने दर्ज कराया मानहानि का केस

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड ने साल 2015 में शादी की थी. मगर ये शादी सिर्फ 2 साल ही चल सकी. साल 2017 में कपल का तलाक हो गया. दोनों के बीच दिक्कतें इसके बाद कम होने के बजाय बढ़ती गईं. जॉनी डेप की एक्स वाइफ ने 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में एक लेटर लिखा था. इसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का सर्वाइवर बताया था. इसके बाद जॉनी ने उन पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा कर दिया था.

 

Advertisement
Advertisement