scorecardresearch
 

Johnny Depp के फैंस का दावा, Amber Heard कर रहीं नाटक, कोर्ट में बोले मूवी के डायलॉग

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि एम्बर हर्ड ना सिर्फ झूठ बोल रही हैं. बल्कि प्रताड़ित होने की एक्टिंग भी कर रही हैं. इसके अलावा कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि एम्बर अपने बयान में हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज के डायलॉग बोल रही हैं. इससे भी साफ होता है कि वह जॉनी डेप को झूठ बोलकर फंसाने की कोशिश कर रही हैं. कई यूजर्स ने इस बात का सबूत भी पेश किया है. 

Advertisement
X
एम्बर हर्ड, जॉनी डेप
एम्बर हर्ड, जॉनी डेप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जॉनी पर एम्बर ने लगाए गंभीर आरोप
  • फैंस का दावा बोल रही हैं झूट
  • मूवी के डायलॉग कोर्ट में मार रहीं

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड का मानहानि केस कई नए मोड़ ले रहा है. एम्बर हर्ड इन दिनों जॉनी के खिलाफ कोर्ट में बयान दे रही हैं. अम्बर अभी तक ग्राफिक डिटेल्स में कई भयावक वाकयों को बता चुकी हैं. हालांकि, इस किस्सों का सच होना अभी भी बाकी है. एम्बर ने जॉनी पर यौन शोषण, घरेलू हिंसा और ड्रग्स लेने जैसे बड़े इल्जाम लगाए हैं. हालांकि, जॉनी डेप का मानना कि एम्बर कोर्ट में नाटक कर रही हैं.

Advertisement

झूठ बोल रही हैं एम्बर 

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने दावा किया है कि एम्बर हर्ड ना सिर्फ झूठ बोल रही हैं. बल्कि प्रताड़ित होने की एक्टिंग भी कर रही हैं. इसके अलावा कई यूजर्स ने यह भी कहा है कि एम्बर अपने बयान में हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज के डायलॉग बोल रही हैं. इससे भी साफ होता है कि वह जॉनी डेप को झूठ बोलकर फंसाने की कोशिश कर रही हैं. कई यूजर्स ने इस बात का सबूत भी पेश किया है. 

Deepika Padukone के साथ हुआ OOPS मोमेंट, ट्रोल्स बोले- सबकुछ दिख रहा है

एम्बर बोल रहीं फिल्मों के डायलॉग

यूजर्स ने फिल्म Notting Hill, The Talented Mr Ripley और 1945 में आई फिल्म Mildred Pierce के डायलॉग को कोर्ट में अपने बयान बनाकर बोला है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एम्बर हर्ड के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में एम्बर को फोटोग्राफर के लिए रोते हुए पोज करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा एम्बर टिश्यू से अपनी नाक पोछ रही हैं, जिसे देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि वह कोर्ट में कोकीन ले रही थीं. 

Advertisement

KGF Chapter 2 Box Office Collection: IPL-न्यू रिलीज के बावजूद KGF 2 का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा, हिंदी वर्जन ने कमाए 400 करोड़

जॉनी पर एक्ट्रेस ने लगाए ये इल्जाम

एम्बर हर्ड के बयान के बारे में बात करें तो उन्होंने जॉनी पर शारीरिक और यौन शोषण का इल्जाम लगाया है. एम्बर का कहना है कि जॉनी उन्हें ड्रग्स और शराब के नशे में मारा करते थे. जॉनी ने कांच की बोतले उनके प्राइवेट पार्ट में डालकर उनका यौन शोषण किया था. साथ ही जॉनी ने उनके कपड़े फाड़ दिए थे. एम्बर का कहना ये भी है कि जॉनी ने साल 2013 में उनके प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर कोकीन की तलाश की थी. 

 

Advertisement
Advertisement