कहते हैं ना चमकते हुए सितारे को हर कोई सलाम करता है और डूबते को कोई घास नहीं डालता... हॉलीवुड सेलेब्रिटी जॉनी डेप इसे समझने के लिए सबसे बेस्ट उदाहरण हैं. द पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन फ्रेंचाइची से स्टार बने जॉनी डेप की किस्मत ने अब यू टर्न लिया है.
जॉनी डेप को मिला बड़ा ऑफर
एक्स वाइफ एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस जीतने के बाद जॉनी को उनका खोया स्टारडम और प्रोजेक्ट्स वापस मिलते दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स हैं कि डिज्नी ने एक्टर को माफीनामा भेजा है. इसी के साथ उन्हें एक बार फिर से जैक स्पैरो बनने का ऑफर दिया है. डिज्नी ने एक्टर को 2,535 करोड़ की डील देकर पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन फ्रेंचाइची में वापसी करने का प्रस्ताव दिया है. जॉनी डेप इस फ्रेंचाइजी के सभी 5 पार्ट्स में जैक स्पैरो बने हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh का सपना हुआ सच, Aamir Khan खान संग किया डांस, लिखा- कभी नहीं भूल सकती
फिर से जैक स्पैरो बनेंगे जॉनी डेप?
इस न्यूज को पढ़कर आप खुश हों इससे पहले सच्चाई तो जान लीजिए. जॉनी डेप के प्रवक्ता ने NBC न्यूज से बातचीत में इन खबरों को गलत बताया है. उनके मुताबिक ये बस अटकलें हैं. आपको अगर मालूम हो तो मानहानि केस के ट्रायल के वक्त कोर्ट में एक्टर ने कहा था कि जिन लोगों के साथ उन्होंने काम किया उन्होंने धोखा दिया. इसलिए वे पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन 6 के लिए डिज्नी के पास वापस नहीं जाएंगे.
लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज की मालकिन बनीं Nikki Tamboli, शेयर की फोटोज, लाखों में है कीमत
मई में पाइरेट्स के प्रोड्यूसर Jerry Bruckheimer ने जॉनी के फ्रेंचाइजी में लौटने के सवाल पर कहा था कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है. इन सभी बातों को देखने के बाद लगता है जैक स्पैरो की वापसी मुश्किल है. डिज्नी के माफीनामे की खबर में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं मालूम. लेकिन आपको ये जरूर बताते हैं कि इसमें लिखा क्या गया.
सूत्र के मुताबिक, डिज्नी ने एक्टर को गिफ्ट बास्केट के साथ लेटर भेजा है. लेटर में जॉनी से वापस लौटने की अपील की गई है. डिज्नी को उम्मीद है कि जॉनी उन्हें माफ कर देंगे और फिर से जैक स्पैरो के आइकॉनिक किरदार में लौटेंगे.