scorecardresearch
 

Johnny Depp VS Amber Heard Verdict: जॉनी डेप की जीत पर बॉलीवुड-हॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी, एम्बर को देने होंगे 116 करोड़

जूरी ने यह बात मानी भी है कि आर्टिकल जॉनी के बारे में लिखा गया था. ऐसे में एम्बर हर्ड को जॉनी को नुकसान भरपाई के रूप में 15 मिलियन डॉलर यानी लगभग 116 करोड़ रुपये देने होंगे. जॉनी डेप की जीत पर बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स खुशी जता रहे हैं.

Advertisement
X
जॉनी डेप, एम्बर हर्ड
जॉनी डेप, एम्बर हर्ड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मानहानि का केस जीते जॉनी
  • एम्बर को देने होंगे 116 करोड़
  • बॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी

हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के बीच चल रहा कोर्ट केस अब खत्म हो चुका है. जॉनी ने एम्बर पर 50 मिलियन डॉलर्स का मानहानि का मुकदमा किया था. अब इस केस का वर्डिक्ट जूरी ने दे दिया है और इसमने एक्टर को जीत जीत हासिल हुई है. छह हफ्तों तक चले इस केस में जॉनी डेप की जीत से उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड के सेलेब्स भी खुशियां मना रहे हैं.

Advertisement

जॉनी डेप ने जीता केस

जूरी ने जॉनी डेप के पक्ष में फैसला सुनाते हुए माना कि एम्बर हर्ड द्वारा 2018 में लिखे वॉशिंटन पोस्ट के आर्टिकल से उनकी मानहानि हुई थी. इस आर्टिकल में एम्बर ने दावा किया था कि वह घरेलू हिंसा की पीड़िता रही हैं. हालांकि उन्होंने आर्टिकल में जॉनी डेप का नाम नहीं लिखा था. लेकिन उसका इशारा जॉनी की तरफ ही था.

जूरी ने यह बात मानी भी है कि आर्टिकल जॉनी के बारे में लिखा गया था. ऐसे में एम्बर हर्ड को जॉनी को नुकसान भरपाई के रूप में 15 मिलियन डॉलर यानी लगभग 116 करोड़ रुपये देने होंगे. 

एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप पर पलटवार करते हुए 100 मिलियन डॉलर का मुकदमा किया था. इसमें उनके लगाए एक इल्जाम को वह साबित कर पाई हैं. ऐसे में जॉनी को उन्हें 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग  हर्जाने के रूप में देने होंगे. एम्बर अपनी इस हार से बिल्कुल खुश नहीं हैं. उन्होंने अपने बयान में नाराजगी भी जताई है.

Advertisement

Shakira and Gerard Pique Breakup: बीवी नहीं प्रेमिका बनकर रहना चाहती थीं पॉप सिंगर शकीरा, ऐसे टूटा 12 साल का र‍िश्ता

हॉलीवुड सेलेब्स ने जताई खुशी

जॉनी डेप ने अपनी जीत पर खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट जारी की है. वहीं उनके दोस्त बॉबी लंदन ने स्टेटमेंट साइन करते हुए जोंनि का फोटो शेयर की है. इसके अलावा हॉलीवुड सेलेब्स Gemma Chan, Riley Keough, Ricki Lake, Nikki Bella, Brandon Thomas Lee, Atiana de la Hoya, Tom Cruise और Nicole Kidman के बच्चों Connor और Isabella  ने जॉनी डेप के पोस्ट को लाइक किया है. वहीं नाओमी कैंपबेल, एश्ली बेन्सन, मोर्गाना रॉबिंसन संग कई स्टार्स ने जॉनी के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें सपोर्ट किया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Johnny Depp (@johnnydepp)

Singer KK Funeral: डियर केके, तूने क्यूं भला कह दिया अलविदा?

एम्बर हर्ड की हार से बॉलीवुड के सेलेब्स भी बेहद खुश हैं. दिशा पाटनी, सोफी चौधरी और टीवी एक्टर कुशाल टंडन संग कई सेलेब्स ने जॉनी के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. सभी इस बात पर उत्साहित हो रहे हैं कि आखिरकार जॉनी डेप ने अपनी सच्चाई को दुनिया के सामने रखा और अंत में सच्चाई की ही जीत हुई.

दिशा पाटनी की इंस्टा स्टोरी
सोफी चौधरी की इंस्टा स्टोरी
कुशाल टंडन की इंस्टा स्टोरी

अपनी स्टेटमेंट में जॉनी डेप ने वर्जिनिया के कोर्ट की जूरी को शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि जूरी ने उनकी जिंदगी उन्हें वापस दे दी है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement