scorecardresearch
 

ब्रैड पिट के साथ झगड़ने के बाद एंजेलिना जोली स्‍मोकिंग करती दिखीं

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली अपने पति ब्रैड पिट के साथ झगड़ने के बाद होटल की बालकनी में स‍िगरेट पीती नजर आईं.

Advertisement
X
Angelina Jolie
Angelina Jolie

हॉलीवुड एक्‍ट्रेस एंजेलिना जोली अपने पति ब्रैड पिट के साथ झगड़ने के बाद होटल की बालकनी में स‍िगरेट पीती नजर आईं. एक वेबसाइट के मुताबिक, 'जोली को होटल की बालकनी में एक हाथ में सिगरेट लिए खड़े देखा गया.

Advertisement

हाल ही में शादी के बंधन में बंधे इस कपल को 17 नवंबर को इंटरकॉन्टिनेंटल होटल की छत पर खड़े देखा गया. वहां से जाने से पहले पिट हाथों के इशारों से जोली से कुछ कह रहे थे.

सूत्रों के अनुसार, ब्रैड काफी परेशान नजर आ रहे थे. साफतौर से नजर आ रहा था कि वह एंजेलिना से नाराज हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि वे एक-दूसरे से बात कर रहे थे और अपने हाथ गुस्से में ऊपर उठा रहे थे. वे दोनों परेशान थे. जोली को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह रोई हों.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement