scorecardresearch
 

जुलियन असांज को आकर्षक लगती हैं पामेला एंडरसन

जुलियन असांज विकिलीक्स के संस्थापक हैं और पामेला एंडरसन के साथ अपने रोमांस के बारे में उन्होंने कही ये बात...

Advertisement
X
जुलियन अंसाज और पामेला एंडरसन
जुलियन अंसाज और पामेला एंडरसन

Advertisement

विकिलीक्स के संस्थापक जुलियन असांज ने अभिनेत्री पामेला एंडरसन के साथ अपने रोमांस की खबरों के बारे में कहा कि वह पामेला को पसंद करते हैं. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके' के मुताबिक, असांज ने एक रेडियो इंटरव्यू में एंडरसन के बारे में कहा कि उन्हें पामेला पसंद है और वह बेहद आकर्षक हैं.

असांज ने कहा कि वह प्रभावशाली व्यक्तित्व के साथ ही आकर्षक हैं. वह बेवकूफ नहीं है बल्कि मानसिक तौर पर बेहद सहज हैं. मेरा मतलब, मैं उन्हें पसंद करता हूं. मैं ज्यादा गहराई में नहीं जाना चाहता.

प्लेब्वॉय मॉडल पामेला एंडरसन ने लोगों से कहा- पोर्न ना देखने की लो शपथ

असांज और एंडरसन की रोमांस की खबरें एंडरसन के लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में जाने के बाद से आनी शुरू हुई. असांजे को 2012 के बाद से वहां राजनीतिक शरण दी गई है. 2010 में स्वीडन दौरे के बाद उन पर दुष्कर्म के आरोप लगे थे.

Advertisement

जानवरों के हक के लिए न्यूड हुईं पामेला एंडरसन

'बेवॉच' स्टार पामेला ने हाल ही में कहा था कि उन्हें असांज के साथ समय बिताना अच्छा लगता है.

Advertisement
Advertisement