Jumanji Welcome to the Jungle अमेरिकी अभिनेता डैनी डिवीटो हिट फिल्म 'जुमांजी : वेल्कम टू द जंगल' के सीक्वेल में काम करेंगे. 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक डिवीटो के साथ इस फिल्म ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक और केरन गिल्लन जैसे सितारे हैं और सीक्वेल का निर्देशन भी पिछली फिल्म के निर्देशक रहे जेक कासडन ही करेंगे.
'जुमांजी : वेलकम टू द जंगल' चार किशोर/किशोरियों की कहानी है, जिन्हें जुमांजी की दुनिया में ले जाया जाता है और वहां वे अपने वयस्क अवतार में बदल जाते हैं. इस बार कहानी में बोर्ड गेम की जगह वीडियो गेम को लाया गया है, जबकि रॉबिन विलियम्स अभिनित 1995 में आई मूल फिल्म और मूल कहानी में बोर्ड गेम का इस्तेमाल किया गया था. नई फिल्म की कहनी और डिवीटो के किरदार की विस्तृत जानकारी अभी छिपा कर रखी गई है.
Purchase Jumanji: Welcome to the Jungle on Amazon @PrimeVideo and we’ll add Spider-Man (2002) to your movie collection on us! https://t.co/TUNbK5lvTN pic.twitter.com/or5Edw2BkA
— Jumanji (@jumanjimovie) July 25, 2018
View this post on Instagram
जॉनसन ने कहा, "'जुमांजी' का जादू यह है कि कौन क्या बन जाता है और डैनी डिवीटो को कास्ट में शामिल करने का विचार बहुत अनूठा है और हम अपने दर्शकों को आगामी क्रिसमस पर यहीं देना चाहते थे. ड्वांता क्लॉज सभी से प्यार करते हैं." इस फिल्म की कहानी कासदन, स्कॉट रोसेनबर्ग और जेफ पिंकनर ने मिलकर लिखी है.