सिंगर जस्टिन बीबर और गायिका सेलेना गोमेज के बीच फिर से अलगाव होने की खबर है. वेबसाइट ‘शोबिजस्पाई डॉट कॉम’ के मुताबिक दोनों अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश में लगे हैं लेकिन इन दोनों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब उनका रिश्ता ठीक नहीं हो सकता.
एक सूत्र ने कहा, ‘बीबर और गोमेज लम्बे समय से साथ हैं. वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक-दूसरे की फिक्र भी करते हैं लेकिन इससे उनका रिश्ता ठीक नहीं हो रहा.’
गोमेज और बीबर नवंबर 2012 में अलग हो गए थे और इन दोनों के अलगाव की वजह बीबर की जिंदगी में आई एक नई महिला थी.