scorecardresearch
 

बाइबल क्‍लास में एक साथ नजर आए सेलिना गोमेज और जस्ट‍िन बीबर

सिंगर जस्टिन बीबर और सिंगर सेलिना गोमेज के दिल एक-दूसरे के लिए फिर धड़कने लगे हैं. प्रेम में नोकझोंक के बाद हर बार सुलह कर लेने वाले इस कपल का रिलेशन  2010 में शुरू हुआ था, और पिछले महीने ही इनका हालिया झगड़ा हुआ था, लेकिन कुछ दिन पहले ही दोनों बाइबिल स्‍टडी क्‍लास  में काफी करीब देखे गए

Advertisement
X
जस्टिन बीबर और सेलिना गोमेज
जस्टिन बीबर और सेलिना गोमेज

सिंगर जस्टिन बीबर और सिंगर सेलिना गोमेज के दिल एक-दूसरे के लिए फिर धड़कने लगे हैं. प्यार में नोकझोंक के बाद हर बार सुलह कर लेने वाले इस कपल का रिलेशन 2010 में शुरू हुआ था, और पिछले महीने ही इनका हालिया झगड़ा हुआ था, लेकिन कुछ दिन पहले ही दोनों बाइबिल स्‍टडी क्‍लास में काफी करीब देखे गए, हालांकि दोनों यहां अलग-अलग पहुंचे थे.
सेलिना गोमेज से अलगाव पर बीबर ने साधी चुप्पी

Advertisement

सुत्रों ने बताया कि बीबर, गोमेज के साथ काफी कम्‍फर्टेबल लग रहे थे.उनको लगता है कि उनका रिश्ता अटूट है और गोमेज उन्हें हमेशा प्यार करेंगी. सूत्र ने यह भी बताया कि दोनों एक दूसरे से अगल-बगल बैठे थे और सभा समाप्त होने के बाद बीबर की कार में एक साथ वहां से रवाना हुए.

बीबर के साथ क्रिसमस नहीं मनाएंगी गोमेज

बीबर ने इंस्टाग्राम पर गोमेज के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उन्होंने गोमेज को अपनी बांहों में थाम रखा है और गोमेज उन्‍हें किस करती नजर आ रही हैं.

जस्टिन बीबर की जिंदगी में नई लड़की?

जस्टिन बीबर ने बनवाया नया टैटू

Advertisement
Advertisement