इंटरनेशनल पॉप आइकॉन जस्टिन बीबर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से अपने फैन्स को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है. जस्टिन ने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया कि वो और उनकी पत्नी हेली बीबर अब पेरेंटहुड में कदम रखने जा रहे हैं. जस्टिन ने खूबसूरत ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों के साथ अनाउंस किया कि उनकी पत्नी, हेली प्रेगनेंट हैं.
जस्टिन की ये फोटोज और उनकी अनाउंसमेंट उन खबरों पर एक कड़ा जवाब बनकर आई है, जिनमें हाल ही में हेली के साथ उनके रिश्ते में टेंशन आने की बातें कही गई थीं. 2018 में शादी करने वाले जस्टिन और हेली ने हाल ही में अपनी शादी की कसमें दोबारा दोहराईं.
जस्टिन ने शेयर कीं हेली के साथ खूबसूरत तस्वीरें
जस्टिन और हेली बीबर अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं. पेज सिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कपल ने गुरुवार को हवाई में, अपने शादी के वचन दोहराए. जस्टिन ने इसी मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिनमें वो हेली के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर, वचन दोहराने की इस सेरेमनी से कई इंटिमेट तस्वीरें शेयर कीं. हेली ने इन फोटोज में एक खूबसूरत वाइट ड्रेस पहनी है. और जस्टिन एक शर्ट, जींस और जैकेट में कैजुअली ड्रेस्ड नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने सिर पर एक उल्टी कैप भी लगाई है. जस्टिन की पोस्ट में एक छोटा वीडियो भी है, जिसमें वो हेली को बड़े प्यार से गले लगाते-किस करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करतीं हेली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रिलेशनशिप कर उठ रहे थे सवाल
TMZ ने एक रिपोर्ट में कन्फर्म किया कि हेली की प्रेगनेंसी को 6 महीने हो चुके हैं और अपना परिवार आगे बढ़ाने के लिए ये कपल बहुत एक्साइटेड है. जस्टिन और हेली इन गर्मियों की अंत की तरफ, बेबी बीबर के पेरेंट्स बन सकते हैं.
जस्टिन की ये पोस्ट ऐसे समय पर आई है जब मीडिया रिपोर्ट्स में उनके रिलेशनशिप पर सवाल उठाए जा रहे थे. दो साल पहले जस्टिन एक सीरियस मेडिकल कंडीशन से गुजर रहे थे. एक वायरल इन्फेक्शन की वजह से उन्हें 'रामसे हंट सिंड्रोम' हो गया था. इसके असर से जस्टिन का आधा चेहरा पैरालाईज हो गया था. चेहरे के बाएं हिस्से में इतनी समस्या आ गई थी कि जस्टिन इस आधे हिस्से से न स्माइल कर पा रहे थे और न ही उनकी बाईं पलक झपक पा रही थी.
पहले उनकी इस मेडिकल कंडीशन और बाद में सामने आए एक वीडियो में उनकी आंखों में आंसू दिखने के बाद, ये अफवाह जोर पकड़ने लगी कि जस्टिन और हेली का रिश्ता तनाव से गुजर रहा है. मगर अब जस्टिन ने पेरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट के साथ, अपने एक ही पोस्ट से इस तरह की सारी चर्चाओं और खबरों पर ब्रेक लगा दिया है.
जस्टिन की इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्रिटीज ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. किम कर्दाशियां ने कमेंट करते हुए इस कपल को शुभकामनाएं दीन, वहीं काइली जेनर ने कमेंट में ढेर सारे हार्ट इमोजी पोस्ट किए. डेमी लोवाटो और केंडल जेनर ने भी जस्टिन और हेली के लिए अपनी खुशी जाहिर की.