सिंगर जस्टिन बीबर को सड़क किनारे डिज्नी कार्टून से प्रेरित पोशाक पहने एक मॉडल को देखकर अपनी कार रोकते देखा गया. बीबर अपनी कार में रोडियो ड्राइव पर थे तभी उन्होंने मॉडल जैकलीन योनिस को देखा, जो फेस्टॉन क्लॉथिंग के लिए हो रहे एक फोटोशूट के बीच में खड़ी थीं.
बीबर ने चालक से कार रोकने के लिए कहा और जैकलीन को अपनी कार की खिड़की से आवाज दी. बीबर ने जैकलीन की वेशभूषा और रूप की तारीफ की और उसके बाद अपने साथ एक तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा.
उन्होंने जैकलीन से कहा, 'तुम बिल्कुल राजकुमारी जैस्मीन की तरह लग रही हो.'
दोनों एक दूसरे का फोन नंबर भी लेने वाले थे, लेकिन फोटोग्राफरों और प्रशंसकों की नजर में आने की वजह से दोनों आगे बात नहीं कर पाए.
---इनपुट IANS से