गायक जस्टिन बीबर ने अपने बाएं कंधे पर बाज का टैटू बनवाया है. 19 वर्षीय बीबर ने सिडनी के कलाकार द्वारा बनाए गए टैटू के साथ अपनी तस्वीर साझा की है.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरें साझा की हैं और उसके नीचे कैप्शन 'फ्रेश न्यू टैटू' लिखा है.
बीबर इन दिनों ने 'बीलिव वर्ल्ड टुअर' के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं.