पॉप स्टार जस्टिन बीबर का बिना शर्ट वाला वैक्स स्टैच्यू लंडन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है.
एक हॉलीवुड वेबसाइट की
खबर के मुताबिक, स्टैच्यू म्यूजियम ने 22 साल के सिंगर के लंदन में पर्पस वल्र्ड टूर के मद्देनजर इस वैक्स स्टैच्यू को लॉन्च किया है. मैडम तुसाद ने
कहा, जस्टिन बीबर का स्टैच्यू बिना शर्ट का है, जो उनके बेहतरीन शरीर को दिखाता है. बीबर के टैटू जो उनकी पहचान हैं उन्हें भी इस स्टैच्यू पर पूरी
सावधानी के साथ बनाया गया है. ड्रॉप क्रोच शॉर्टस और र्टाटन लॉन्ग जॉन्स के साथ सफेद बैंड के साथ जस्टिन के स्टैच्यू को सजाया गया है.
म्यूजियम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने भी बीबर के फैन्स के साथ यह खबर शेयर की है. जस्टिन बीबर के पहले ही न्यूयॉर्क, एम्स्टर्डम और लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू मौजूद हैं, जिसका लॉन्स साल 2011 में किया गया था.