scorecardresearch
 

चेहरा बिगड़ने के बाद कैसा है जस्टिन का हाल? पत्नी हैली बीबर ने दिया हेल्थ अपडेट

जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी में हाल्फ चेहरे के पैरालिस होने से चांस होते हैं. जस्टिन की पत्नी हैली ने हाल ही में उनके हेल्थ अपडेट्स जारी किए.

Advertisement
X
Justin And Hailey
Justin And Hailey
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गंभीर बीमारी से जूझ रहे जस्टिन
  • हालत में आ रहा सुधार
  • पत्नी हैलि रोड बीबर ने दिए अपडेट्स

अमेरिकन मॉडल हैली बीबर ने पॉप-स्टार पति जस्टिन का हेल्थ अपडेट फैन्स के लिए जारी किया. कैनेडियन सिंगर ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर फैन्स को अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी. जस्टिन फेस के पार्शियल पैरालिस की समस्या से जूझ रहे हैं. मेडिकल टर्म में इस रामसे हंट सिंड्रोम कहा जाता है.  

Advertisement

जस्टिन की हालत में सुधार- हैली
जस्टिन बीबर की पत्नी अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस हैली ने एक शो के दौरान बातचीत में पति के हेल्थ के बारे मे अपडेट्स दिए. हैली ने बताया कि जस्टिन पहले से बेहतर फील कर रहे हैं. हैली ने कहा- 'वो बहुत अच्छा कर रहे हैं, दिन-पर-दिन उनकी सेहत में सुधार आ रहा है. जाहिर है उनकी बीमारी का एदकम से पता चलना बेहद डरावना था. पर वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. मैं बहुत खुश हूं कि वो ठीक हैं.'

हैली ने शो के दौरान अपने भी हेल्थ अपडेट्स दिए. हैली ने बताया कि उन्हें भी मार्च में मिनी-स्ट्रोक आया था, जिसके लिए उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. हैली ने कहा- 'अब मैं बहुत अच्छा फील करती हूं. आपको पता हैं मेरी सर्जरी हुई थी, जिसमें मेरे दिल में पनपे छेद को बंद किया गया था.' हैली ने बताया कि- 'मैं अपनी बॉडी को टाइम दे रही हूं रिकवर होने का, मेरे लिए ये बहुत मुश्किल था. मैं अपने आप को समय दे रही हूं, जिससे में पूरी तरह से ठीक होकर ही वापस काम कर लौट सकूं.'

Advertisement

 

Justin bieber paralysis: आंखें भी नहीं झपका पा रहे जस्टिन बीबर! इस गंभीर बीमारी के लक्षणों को ना करें अनदेखा

'मुश्किल दौर में और करीब आए कपल'

हैली बीबर मानती हैं कि ये बीमारी का दौर उन्हें और पॉप स्टार जस्टिन बीबर को और करीब ले आया है. हैली ने कहा- 'ये सिचुएशन टफ है लेकिन हम साथ में इससे लड़ रहे हैं, साथ में रिकवर कर रहे हैं. इस दौर ने हमें और हिम्मत दी है. हम और भी ज्यादा एक दूसरे के करीब आए हैं.और मुझे पूरा यकीन है कि हम साथ मिलकर ही इस बुरे दौर से निकल आएंगे.'

चेहरा खराब होने के बाद कैसा है Justin Bieber का हाल? बोले- ये तूफान भी गुजर जाएगा

पॉप सिंगर जस्टिन बीबर हाल्फ फेस पैरालिस की बीमार से जूझ रहे हैं, सिंगर अपनी एक पलक तक नहीं झपका सकते हैं. हैली के मुताबिक उनकी स्थिति में सुधार है. वहीं फैन्स भी जस्टिन बेहतर सेहत के लिए दुआएं मांग रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement