हफ्ते की शुरुआत में एक घुड़सवारी अस्तबल में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर का फोटो खींचने को लेकर एक महिला से विवाद हो गया. कैलिफोर्निया के बरबैंक में स्थित सरकल के अस्तबल में मेलिंडा गील-मुरे नाम की महिला के साथ बीबर का विवाद हुआ था. जस्टिन ने कथित तौर पर उनका मोबाइल लेने की कोशिश की.
मेलिंडा ने टीएमजेड वेबसाइट को बताया कि वह अपने घोड़े के साथ अस्तबल में थीं, तभी 20 वर्षीय बीबर वहां घुड़सवारी के लिए आए और जैसे ही उन्होंने बीबर की तस्वीर लेने के लिए अपना कैमरा हाथ में लिया, बीबर उत्तेजित हो गए.
मेलिंडा ने बाताया कि बीबर के चारों सुरक्षा गार्ड्स ने उन्हें घेर लिया और धमकाने लगे, लेकिन मेलिंडा घबराई नहीं और कहा यहां तस्वीरें लेने के खिलाफ कोई कानून नहीं है.