scorecardresearch
 

मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम पर उतरेगा जस्ट‍िन बीबर का चॉपर

म्यूजि‍क कॉन्सर्ट के लिए भारत आ रहे इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की डिमांड लिस्ट जानकर आप हैरान रह जाएंगे...

Advertisement
X
सि‍ंगर जस्ट‍िन बीबर
सि‍ंगर जस्ट‍िन बीबर

Advertisement

10 मई को नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट को व्हाइट फॉक्स इंडिया नाम की कंपनी आयोजित करा रही है. लेकिन कॉन्सर्ट से पहले ही जस्टिन बीबर की टीम ने आयोज‍कों के सामने एक 'डिमांड लिस्ट' रख दी है.

इस लिस्ट में चॉपर से लेकर जकुजी के बैकस्टेज तक जैसी काफी चीजों के नाम शामिल हैं. आइए जानें और क्या है जो इस लिस्ट को खास बनाता है.

कम उम्र में कैसे मिलती है सक्सेस, जस्ट‍िन बीबर से सीखें

- टीम ने होटल में कुल 13 कमरे बुक करने को कहा है इसी के साथ सुरक्षा कारणों से एक नहीं बल्कि दो फाइव स्टार होटल बुक किए जाएंगे.
- बीबर के ड्रेसिंग रूम के सभी पर्दे सफेद हों और कमरे में कांच का फ्रिज हो. इसी के साथ कमरे में 24 पानी की बोतलें, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन वॉटर की बोतलें, 6 क्रीम सोडा और कई किस्म के फलों का जूस रखने को कहा गया है.
- खाने की भी एक लंबी लिस्ट दी गई है जिसमें वेज और नॉन वेज, दोनों किस्म का खाना शामिल है. इसी के साथ हेल्थ फूड के नाम पर नारियल पानी, बादाम शेक, प्रोटीन पॉउडर, ऑर्गेनिक शहद, केले, हर्बल चाय और फ्रेश फ्रूट भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं.
- इसके अलावा जस्टिन बीबर की टीम को ले जाने के लिए 10 लग्जरी कारें, 2 वॉल्वो बसें और एक रॉल्स रॉयस गाड़ी बुक कराने का इंतजाम भी करना होगा.

Advertisement

पढ़ें: जस्टिन बीबर फैन्स को मानते हैं 'चिड़िया घर के जानवर'!

- जस्टिन बीबर को जेड प्लस सिक्योरिटी के साथ महाराष्ट्र पुलिस की सुरक्षा भी उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. बीबर के अपने 8 सुरक्षा गार्ड भी उनकी सुरक्षा में साथ रहेंगे.
- होटल से स्टेडियम तक बीबर सड़क के रास्ते नहीं बल्कि चॉपर से जाएंगे. बीबर की ट्रैवलिंग डिमांड को देखते हुए आयोजकों को एक प्राइवेट जेट बुक करना पड़ सकता है.
- इसी के साथ बीबर के साथ उनका सोफा सेट, प्ले-स्टेशन, वॉशिंग मशीन और टेबल-टेनिस की टेबल जैसे कई सामान भी भारत आएंगे.

देखें: जब जस्टिन बीबर बने बॉक्‍सर...

जस्टिन बीबर के इस कॉन्सर्ट की टिकट काफी महंगे दाम में बिक चुके हैं. वहीं इस कॉन्सर्ट में सोनाक्षी सिन्हा के परफॉर्म करने को लेकर कैलाश खेर, अरमान मालिक और सोना महापात्रा जैसे गायकों ने विरोध जताया था. एक इंटरव्यू में गायक कैलाश खेर ने कहा था कि जस्टिन बीबर जैसे बड़े कलाकार के सामने सोनाक्षी का गाना ठीक नहीं है, इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश जाएगा, क्योंकि वह कोई प्रसिद्ध गायिका नहीं, बल्कि अभिनेत्री हैं.

Advertisement
Advertisement